scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल शर्मा संग सनी लियोन और एकता ने लगाए ठहाके...

कपिल शर्मा संग सनी लियोन और एकता ने लगाए ठहाके...
  • 1/7
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल अपने ठहाकों की गूंज के लिए मशहूर है. लेकिन हाल ही इस शो में खूबसूरती और ड्रामा का तड़का देखने को मिला. दरअसल, शो में जवां दिलों की धड़कन सनी लियोन और टीवी क्‍वीन एकता कपूर की जोड़ी ने शिरकत की. इस दौरान जहां एक साथ दो-दो सुंदरियों को देख होस्‍ट कपिल शर्मा का दिल 'धक धक करने लगा', वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की शायरी ने भी शो में चार चांद लगा दिए.
कपिल शर्मा संग सनी लियोन और एकता ने लगाए ठहाके...
  • 2/7
शो के दौरान एकता कपूर और सनी लियोन ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस-2' का प्रमोशन भी किया. यह फिल्‍म 2011 में आई हॉरर फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस' का सीक्‍वल है.
कपिल शर्मा संग सनी लियोन और एकता ने लगाए ठहाके...
  • 3/7
फिल्‍म में सनी लियोन के साथ ही दिव्‍या दत्ता, प्रवीण डबास और संध्‍या मृदुल जैसे मंझे हुए कलाकार भी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्‍म में हनी सिंह का गाया हुआ गाना 'चार बोतल वोदका' पहले से ही चर्चा में बना हुआ है.
Advertisement
कपिल शर्मा संग सनी लियोन और एकता ने लगाए ठहाके...
  • 4/7
एकता कपूर ने शो के दौरान कहा कि वह यहां हंसने और स्‍ट्रेस से छुटकारा पाने के लिए आई हैं, वहीं सनी लियोन ने इस दौरान शो की किरदार 'दादी' और कुछ अन्‍य दर्शकों के साथ डांस भी किया.
कपिल शर्मा संग सनी लियोन और एकता ने लगाए ठहाके...
  • 5/7
फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस-2' में सीन लियोन पर फिल्‍माए गए सॉन्‍ग 'बेबी डॉल' को सोशल नेटवर्क पर खूब सराहा जा रहा है. बताया जाता है कि फिल्‍म में सनी लियोन ने एक शॉवर सीन के साथ ही कई अन्‍य हॉट सीन भी दिए हैं.
कपिल शर्मा संग सनी लियोन और एकता ने लगाए ठहाके...
  • 6/7
साल 2012 में 'जिस्‍म-2' से अपने हिंदी सिनेमा के करियर की शुरुआत करने वाली सनी लियोन की यह तीसरी फिल्‍म है. सनी 'शूटआउट एड वडाला' में एक आइटम नंबर भी कर चुकी हैं.
कपिल शर्मा संग सनी लियोन और एकता ने लगाए ठहाके...
  • 7/7
हिंदी और पॉर्न फिल्‍मों के अलावा सनी लियोन 2004 में आई मशहूर हॉलीवुड फिल्‍म 'द गर्ल नेक्‍स्‍ट डोर' में कैमियो कर चुकी हैं.  'रागिनी एमएमएस-2' 21 मार्च 2014 को रिलीज होगी.
Advertisement
Advertisement