scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हेमा मालिनी से नहीं होती सनी की बात, बहनों के साथ ऐसे हैं रिश्ते

हेमा मालिनी से नहीं होती सनी की बात, बहनों के साथ ऐसे हैं रिश्ते
  • 1/5
बॉबी देओल, सनी देओल और श्रेयस तलपड़े की 'पोस्टर बॉयज'आठ सितंबर को रिलीज हो रही है. सनी और बॉबी की जोड़ी इससे पहले 2014 की फिल्म यमला पगला दीवाना में नजर आई थी. सनी की यह फिल्म कहानी की वजह से सुर्खियों में है. फिल्म पुरूष नसबंदी पर आधारित है. यह फिल्म मराठी फिल्म पोस्टर बॉयज की रीमेक है.
हेमा मालिनी से नहीं होती सनी की बात, बहनों के साथ ऐसे हैं रिश्ते
  • 2/5
फिल्म में बॉबी देओल स्कूल टीचर का रोल निभा रहे हैं वहीं श्रेयस तलपड़े रिकवरी एजेंट के रोल में हैं. सनी देओल रिटायर्ड फौजी की भूमिका निभा रहे हैं. सनी और बॉबी की यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन और निजी जिंदगी दोनों में हिट है. लेकिन इनके हेमामालिनी और बहनों से रिश्ते ठीक नहीं बताए जाते है.
हेमा मालिनी से नहीं होती सनी की बात, बहनों के साथ ऐसे हैं रिश्ते
  • 3/5
पहले सनी और बॉबी अपनी बहनें ईशा और अहाना के करीब हुआ करते थे, लेकिन बाद में इनके बीच रिश्ते खराब हो गए. दोनों भाई, ईशा और अहाना की शादी तक में नहीं आए थे. उम्र की बात की जाए तो सनी देओल 59 साल के हैं और बॉबी देओल 50 के. वहीं ईशा देओल की उम्र 35 साल है और आहना 31 साल की हैं.

Advertisement
हेमा मालिनी से नहीं होती सनी की बात, बहनों के साथ ऐसे हैं रिश्ते
  • 4/5
दोनों भाइयों के हेमा मालिनी के साथ भी रिश्ते कुछ खास नहीं हैं. हेमा मालिनी,  सनी देओल से सिर्फ 8 साल बड़ी हैं. हेमा के साथ सनी और बॉबी कम ही दिखाई देते हैं, यह भी कह सकते हैं कि दिखते ही नहीं हैं. कहा जाता है कि बॉबी और सनी पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं थे. इसलिए सनी और बॉबी के साथ हेमामालिनी के रिश्ते नार्मल नहीं रह सके. .

हेमा मालिनी से नहीं होती सनी की बात, बहनों के साथ ऐसे हैं रिश्ते
  • 5/5

सूत्रों की मानें तो पिता की दूसरी शादी से सनी इस कदर गुस्सा हुए कि उन्होंने हेमा पर चाकू से हमला तक कर दिया था. हालांकि, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया था.

Advertisement
Advertisement