scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस वजह से पार्टियों में नहीं जाते सनी पाजी, कहा- गुस्सैल समझते थे लोग

इस वजह से पार्टियों में नहीं जाते सनी पाजी, कहा- गुस्सैल समझते थे लोग
  • 1/7
बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर सनी देओल की हाल ही में फिल्म पोस्टर बॉयज रिलीज हुई है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर सनी-बॉबी-श्रेयस तलपड़े की यह तिगड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. सनी देओल बॉलीवुड के उन एक्टर्स में हैं जो सिर्फ अपने काम से मतलब रखते हैं. वह अक्सर बॉलीवुड की सोशल पार्टियों से दूर ही रहते हैं. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड और अवॉर्ड पार्टियों से दूर रहने की वजह का खुलासा किया.
इस वजह से पार्टियों में नहीं जाते सनी पाजी, कहा- गुस्सैल समझते थे लोग
  • 2/7

हिंदुस्तान टाइम्स से उन्होंने कहा, बॉलीवुड पार्टियों का मतलब शराब और गॉसिप होता है. इन पार्टियों में ना जाने की वजह से शुरूआती दिनों में मुझे लोग गुस्सैल और नखरेबाज समझते थे. मेरे पार्टियों में ना जाने से लोगों के ईगो को ठेस पहुंचती थी.

इस वजह से पार्टियों में नहीं जाते सनी पाजी, कहा- गुस्सैल समझते थे लोग
  • 3/7
सनी ने इंटरव्यू में बताया, कुछ लोग कहते थे कि सनी देओल अपने आप को क्या समझता है? लेकिन धीरे-धीरे इंडस्ट्री के लोग मेरे नेचर के बारे में समझने लगे. उन्हें पता चल गया कि मैं इसी तरह से हूं.

Advertisement
इस वजह से पार्टियों में नहीं जाते सनी पाजी, कहा- गुस्सैल समझते थे लोग
  • 4/7

बॉलीवुड पार्टियों के बारे में सनी ने कहा, सारी बी-टाउन पार्टियां एक जैसी ही होती हैं. चाहे वह फिल्मी पार्टी हो या कोई दूसरी. सभी में शराब और गॉसिप जोर-शोर से चलता है. सनी पाजी इन सब चीजों से दूरी बनाकर चलते हैं.
इस वजह से पार्टियों में नहीं जाते सनी पाजी, कहा- गुस्सैल समझते थे लोग
  • 5/7
सनी देओल स्वभाव से थोड़े शर्मीले हैं. उनका कहना है, मैं बचपन से ही शर्मीला हूं. मैं आज भी फिल्मों से जुड़े कार्यक्रमों में नहीं जाता. शुक्र है कि लोग समझ गए कि  जो मैं पसंद नहीं करता उस काम को नहीं करता.
इस वजह से पार्टियों में नहीं जाते सनी पाजी, कहा- गुस्सैल समझते थे लोग
  • 6/7
बॉलीवुड पार्टियों के अलावा सनी देओल को अवॉर्ड्स नाइट में भी नहीं देखा जाता. सनी ने अपने इंटरव्यू में अवॉर्ड नाइट के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता ये अवॉर्डस नाइट होती है या एक नाइट में ढेरों एक्टर्स का जमावड़ा होता है.

इस वजह से पार्टियों में नहीं जाते सनी पाजी, कहा- गुस्सैल समझते थे लोग
  • 7/7
सनी ने कहा, मेरे लिए ये अवॉर्ड नाइट नहीं है. अगर ऐसा है तो लोगों को नाइट में जाना चाहिए. मुझे समझ नहीं आता ये अवॉर्ड्स कैसे दिए जाते हैं. मैं बॉलीवुड में कई लोगों को जानता हूं जिन्हें अवॉर्ड नाइट में शिरकत होने के बदले पैसे दिए जाते हैं. सनी के लिए दर्शकों का प्यार ही असली अवॉर्ड है.

Advertisement
Advertisement