सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब में हुआ था. आज वो 61 साल के हो गए हैं. इस बार सनी पाजी का जन्मदिन दो वजहों से खास हो गया है. एक तो वो इस वक्त बेटे करण देओल की लॉन्चिंग फिल्म में जोर-शोर से जुटे हैं. दूसरा- इस साल दिवाली को उनका जन्मदिन है. सनी पाजी करीब 34 साल से बॉलीवुड में हीरो के तौर पर काम कर रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम एक ऐसा दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं जिसके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी नहीं है. दरअसल, सनी पाजी का ये किस्सा दोस्तों पर रौब जमाने से जुड़ा है.
Photo: Facebook/Karan Deol
उनका असली नाम अजय सिंह देओल है, लेकिन घर में उन्हें सब सनी कह कर बुलाते थे. इसीलिए फिल्मों में भी उन्होंने अपना यही नाम रख लिया.
Photo: Facebook/Karan Deol
सनी ने साल 1983 में फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह
फिल्म सुपरहिट थी. फिल्म में डेब्यू करने से पहले सनी बर्मिंघम एक्टिंग
सीखने भी गए थे.
Photo: Facebook/Karan Deol
वो पापा धर्मेंद्र की जींस पहन कर कॉलेज जाते थे और अपने दोस्तों पर रौब जमाते थे. वो कहते थे यह जींस मेरे पापा ने 'शोले' में पहनी थी.
Photo: Facebook/Karan Deol
सनी के एक भाई बॉबी देओल हैं और दो बहनें अजीता और विजेता हैं. उन्होंने पूजा से शादी की है. उनके दो बच्चे- करण और राजवीर हैं.
Photo: Facebook/Karan Deol
उन्हें फिल्म 'घायल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. फोटो में सनी पाजी भाई बॉबी और माता-पिता के साथ हैं.
Photo: Facebook/Karan Deol
सनी फिल्मी पार्टियों से दूर रहते हैं. उनका मानना है कि यहां लोग बनावटी होते हैं. यहां तक कि उनकी पत्नी पूजा भी लाइमलाइट से हमेशा दूर रहीं.
Photo: Facebook/Karan Deol
सनी की फेवरेट एक्ट्रेस तनूजा हैं. हॉलीवुड में उन्हें सिल्वेस्टर स्टेलॉन पसंद हैं. (बहन ईशा देओल के साथ सनी)
Photo: Facebook/Karan Deol
सनी को अभी भी अपने पिता धर्मेंद्र से डर लगता है. वो कहते हैं कि मैं अपने पिता के सामने ज्यादा बोल नहीं पाता हूं. फोटो में सनी का पूरा परिवार है. इसमें उनकी दोनों बहनें, भाई बॉबी और माता-पिता हैं.
Photo: Facebook/Karan Deol
उन्हें पीठ की समस्या हो गई थी, जिसकी वजह से वो फिल्मों से बहुत दिनों तक दूर रहे थे. इससे उनके करियर पर बहुत नुकसान पहुंचा था.
Photo: Facebook/Karan Deol
सनी का गुस्सा भी बहुत तेज है. जब वो फिल्म 'डर' की शूटिंग कर रहे थे, तब वो फिल्म में शाहरुख को ज्यादा तवज्जो मिलने से गुस्सा हो गए थे. एक दिन सेट पर उन्होंने अपनी जींस के पॉकेट में हाथ डाल कर उसे नीचे तक फाड़ दी थी.
Photo: Twitter/@ActionKingAgain
उन्हें दो बार नेशनल अवॉर्ड मिला है. एक 'घायल' के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड और 'दामिनी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड.
Photo: Facebook/Karan Deol
उनकी और डिंपल कपाड़िया के अफेयर की खबरों ने भी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लंदन के बस स्टॉप पर वो और डिंपल कपाड़िया हाथ पकड़े बैठे थे. (अपनी दादी के साथ सनी)
Photo: Twitter/@iamsunnydeol
सनी के बेटे करण फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म को सनी ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
Photo: Facebook/Karan Deol