सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोस्टर बॉयज' के लिए चर्चा में हैं. वे घायल रिटर्न्स के बाद फिर परदे पर आने वाले हैं. इसी दौरान सनी ने बॉलीवुड में अपने रिश्तों पर भी बात की. सनी और शाहरुख के बीच हमेशा रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं. दोनों का विवाद 24 साल पुराना है.
सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार अपने और शाहरुख के रिश्ते पर बात की. वे 24 साल पहले घटे एक वाकये से इतने खफा हो गए कि उन्होंने यशराज फिल्म्स और शाहरुख खान के साथ कभी काम नहीं किया.
सनी ने इस नाराजगी की वजह जाहिर करते हुए कहा, 'यह एक पुराना मुद्दा है. फिल्म डर के दौरान यश चोपड़ा ने कभी मुझे यह नहीं बताया कि वे इसमें विलेन को महिमामंडित करने वाले हैं. इसके अलावा मेरा और कोई विवाद नहीं है. मैंने हमेशा से खुले दिल से काम किया है. मैं डायरेक्टर पर भरोसा करता हूं. कई एक्टर और स्टार हैं, जो इस तरह काम नहीं करते हैं. हीरोइज्म सच्चाई पर खड़ा होना चाहिए.'
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म डर में शाहरुख, सनी और जूही चावला लीड रोल में थे. शाहरुख फिल्म में हिंसक विलेन के तौर पर पेश किए गए थे. डर में शाहरुख के छाए रहने से सनी नाराज हो गए और फिर कभी उन्होंने यशराज बैनर के साथ काम नहीं किया.
2001 में फिल्मफेयर मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था, 'मैं कभी यश चोपड़ा के साथ दोबारा काम नहीं करूंगा. वे अपने शब्दों पर कायम नहीं रहते. मेरा उनके साथ अनुभव अच्छा नहीं है. उन्होंने मुझे धोखा दिया है. उनके साथ फिल्म करना मेरे लिए बेहद खराब अनुभव रहा. मैं उनके झूठ से आहत हो गया था.
सनी ने इस इंटरव्यू में कहा, एक दिन मैं स्विट्जरलैंड में यश चोपड़ा से इतना नाराज हो गया मैंने जो जीन्स पहना था, उसे अपनी अंगुलियों से फाड़ दिया.
सनी देओल आज भी यशराज बैनर के साथ जुड़ने में रुचि नहीं दिखाते. उन्होंने अपने बेटे करण को यशराज बैनर से आए एक ऑफर को भी ठुकरा दिया था.