ऐसे अंदाज में सनी लियोन और सचिन जोशी ने अपनी फिल्म ‘जैकपॉट’ के म्यूजिक लॉन्च पर कैमरे को पोज दिया.
इनका तो ‘जैकपॉट’ निकल आया है, अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का जैकपॉट लगता है या नहीं.
सनी लियोन जहां भी जाती हैं, उनके दीवानों की चांदी हो जाती है. उनकी फिल्म ‘जैकपॉट’ के म्यूजिक लॉन्च पर भी कुछ ऐसा ही हुआ.
फिल्म के एक्टर सचिन जोशी जैसे डायरेक्टर से कह रहे हों सर... सारा क्राउड तो सनी ने ही लूट लिया है.
फिल्म के डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने म्यूजिक लॉन्च पर इस तरह से सनी लियोन के प्रति प्यार जताया.