scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सनी लियोनी की बैकलेस गाउन फोटो वायरल, फैशनसेंस की तारीफ

सनी लियोनी की बैकलेस गाउन फोटो वायरल, फैशनसेंस की तारीफ
  • 1/6
कुछ दिन पहले तक सनी लियोनी की चर्चा थी नवरात्रि के विज्ञापनों पर हुए विवाद के चलते. मगर अब वह सुर्खियों में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर की वजह से.
सनी लियोनी की बैकलेस गाउन फोटो वायरल, फैशनसेंस की तारीफ
  • 2/6
उन्होंने इंस्टाग्राम पर बैकलेस गाउन पहने अपनी ये तस्वीर शेयर की है, जिसकी फैशन वर्ल्ड में काफी तारीफ हो रही है.
सनी लियोनी की बैकलेस गाउन फोटो वायरल, फैशनसेंस की तारीफ
  • 3/6

आखिर बैकलेस ड्रेस को कैरी करने का भी अपना ही एक अंदाज होता है, जिसमें सनी बाजी मारती नजर आ रही हैं. इससे पहले भी वो बैकलेस ड्रेस में अपनी फोटो शेयर करती रही हैं.
Advertisement
सनी लियोनी की बैकलेस गाउन फोटो वायरल, फैशनसेंस की तारीफ
  • 4/6
सनी और उनके पति ने कुछ समय पहले ही एक बेटी गोद ली है. इन दिनों वह पैरेंटिंग में भी खासी व्यस्त हैं.
सनी लियोनी की बैकलेस गाउन फोटो वायरल, फैशनसेंस की तारीफ
  • 5/6

बीते दिनों रिलीज हुई संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि में भी वो ट्रिपी-ट्रिपी डांस नंबर में नजर आई थीं.  इससे पहले वह फिल्म बादशाहो में इमरान हाशमी के साथ आइटम सॉन्ग पर थिरकती दिखाई दी थीं.
सनी लियोनी की बैकलेस गाउन फोटो वायरल, फैशनसेंस की तारीफ
  • 6/6

जल्द ही सनी लियोनी की अरबाज खान के साथ फिल्म तेरा इंतजार रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी. राजशेखर की आने वाली तेलुगू फिल्म गरुड़ वेग में भी वह एक गाने में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement