scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी

'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी
  • 1/10
बॉलीवुड में सनी लियोन अब किसी नाम की मो‍हताज नहीं हैं लेकिन अपनी प‍िछली छवि के चलते कई बार उनका सामना विवादों से भी होता रहता है. हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की महिला विंग ने सनी लियोन के कंडोम ब्रैंड का प्रचार करने वाले विज्ञापन को लेकर विरोध जताया.

आइए जानें, सनी के इस एड पर क्यों मच रहा है इतना बवाल...
'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी
  • 2/10
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की महिला विंग सचिव शीला का कहना है कि विज्ञापन देखकर महिला दर्शकों को बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है. इनका विरोध इस बात को लेकर है की टीवी चैनलों पर दिखाए जाने वाले इस तरह के विज्ञापनों से महिलाओं की छवि खराब होती है.
'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी
  • 3/10
सनी लियोन के इस एड के विरोध का कारण ये है कि इस बात वह एड में साथी कलाकार को कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए उत्तेजित करती नजर आ रही हैं.


Advertisement
'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी
  • 4/10
महिला विंग का कहना है कि अगर जल्द ही इसके खिलाफ कुछ कड़े कदम नहीं उठाए गए तो यह मुद्दा सूचना-प्रसारण मंत्रालय के सामने उठाया जाएगा.

'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी
  • 5/10
इस विवाद पर सनी ने कहा कि जिसे जो कहना है वो कहे और इस बात का फैसला तो सिर्फ सरकार कर सकती है कि देशवासियों के लिए क्या सही है क्या गलत.
'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी
  • 6/10
ये पहली बार नहीं है जब सनी लियोन विवादों के घेरे में आई हैं. इससे पहले राम गोपाल वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक के बाद एक ऐसे कई विवादित ट्वीट्स करते हुए लिखा है कि मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोन ने दी है. इसके बाद रामगोपाल ने सनी लियोन से माफी भी मांग ली थी.


'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी
  • 7/10
सनी को सवालों के कठघरे में लाते हुए एक्टर कमाल आर खान ने सनी के बारे में कहा था कि ये लो सनी कहती है कि रेप अपराध नहीं है. यह एक सरप्राइज सेक्स है. इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ था.


'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी
  • 8/10
टीवी के फेमस रियलिटी शो के होस्ट कपिल शर्मा ने भी एक समय सनी लियोन को अपने शो पर बुलाने से मना कर दिया था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. 


'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी
  • 9/10
फिल्म 'जिस्म 2' के पोस्टर को लेकर तो विवाद इतना बढ़ा था सनी को महिलाओं की छवि खराब करने के आरोप में लोगों ने सनी के पुतले जलाए थे.
Advertisement
'अश्लील' एड पर बवाल, सनी बोलीं- सही और गलत सरकार तय करेगी
  • 10/10
कंडोम एड को लेकर बॉलीवुड एक्टर राखी सांवत ने भी सनी लियोन को भारत में बैन करने की मांग की थी.
Advertisement
Advertisement