scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज

अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
  • 1/10
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने बच्चों को बचपन से ही हर चीज की सीख देने और दिलवाने में लगी हुई हैं. सनी और उनके पति डेनियल वेबर बेटी निशा संग दोनों बेटों नोआह और अशर की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. अब सनी और डेनियल ने अपने बच्चों को फायर सेफ्टी की सीख दिलवाई है.

अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
  • 2/10
सनी लियोनी इन दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में पति और बच्चों संग रह रही हैं. यहां वे बच्चों को एक फायर सेफ्टी सेशन के लिए फायर फाइटर्स से मिलवाने लेकर गईं. इस सेशन में उनके बच्चों की मस्ती की फोटोज को खुद सनी लियोनी ने शेयर किया.

अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
  • 3/10
फोटोज में सनी के तीनों बच्चों ने फायर फाइटर्स की हैट पहनी हुई है और कहना होगा कि ये सभी बेहद क्यूट लग रहे हैं. साथ ही सनी ने फायर सेफ्टी सेशन की भी झलक दिखाई कि आखिर कैसे उनके बच्चों को आग से बचने के तरीके सिखाए गए.

Advertisement
अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
  • 4/10
साथ ही सनी लियोनी ने ये भी बताया कि कैसे फायर मार्शल ने उनके बच्चों का दिन बना दिया. तीनों ही बच्चे अपने समय को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. सनी और डेनियल इस बात से बेहद खुश भी हैं.

अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
  • 5/10
बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी ने बताया था कि वे अमेरिका में रहते हुए अपनी बेटी निशा को घुड़सवारी सिखा रही हैं. सनी ने निशा को घुड़सवारी की ट्रेनिंग के लिए एक सेंटर में डाला है और वे निशा के न डरने और जल्दी सीखने की बात से खुश हैं.

अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
  • 6/10
सनी लियोनी और उनका परिवार कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में भारत में ही थे. ये सभी मुंबई में रह रहे थे. हालांकि लॉकडाउन में रहने के कुछ समय के बाद ये सभी एक सरकारी फ्लाइट से अमेरिका चले गए.

अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
  • 7/10
सनी लियोनी ने रक्षाबंधन के दिन भी अपने बच्चों की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इन फोटोज में उनकी बेटी निशा अपने भाइयों को राखी बांध रही थीं.
अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
  • 8/10
सनी ने बताया था कि उस समय अपने बच्चों के लिए उन्हें ये सही निर्णय लगा. मदर्स डे के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर बच्चों संग फोटो शेयर कर ये बात कही थी.

अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
  • 9/10
अमेरिका में सनी और डेनियल के परिवार और रिश्तेदार रहते हैं. ऐसे में ये जोड़ी और इनके बच्चों अपने समय को वहां एन्जॉय कर रहे हैं. साथ ही परिवार संग खूब मस्तीभरा समय भी बिता रहे हैं.
Advertisement
अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज
  • 10/10
Photos: @sunnyleone
Advertisement
Advertisement