scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS

बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS
  • 1/8
कुछ समय पहले ही मां बनीं सनी लियोनी बेटी निशा और पति डेनियल के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. बता दें, सनी ने महाराष्ट्र के लातूर से 21 महीने की बच्ची को गोद लिया है.
बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS
  • 2/8

सनी लियोनी की फिल्म 'तेरा इंतजार' अगले महीने रिलीज होने वाली है. जिसमें वह अरबाज खान के साथ नजर आएंगी. इसी फिल्म के पोस्टर लॉन्च के बाद सनी दिल्ली से लौट रही थीं, तभी वह बेटी के साथ एयरपोर्ट पर कैप्चर हुईं.
बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS
  • 3/8

यह तस्वीर वाकई मजेदार है जिसमें डेनियल बेटी निशा को कैमरे से बचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन निशा पापा का हाथ हटाकर कैमरे को देखने के लिए बेताब है.



Advertisement
बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS
  • 4/8
इन दिनों सनी लियोनी अपनी बेटी के साथ मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. सनी एक कम्पलीट फैमिली पाकर बेहद खुश हैं. निशा को गोद लेने के बाद सनी ने कहा था, हमने निशा को नहीं बल्कि निशा ने हमें अपने मम्मी-पापा के रूप में चुना है.
बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS
  • 5/8
निशा को सनी से पहले 11 कपल ने गोद लेने से मना कर दिया था. वहीं सनी लियोनी निशा को एक नजर देखते ही उनकी मासूमियत पर दिल दे बैठी थीं.
बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS
  • 6/8
सनी कोशिश करती हैं कि वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय निशा के साथ बिताएं. हालांकि शूटिंग में बिजी रहने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाती. सनी की गैर मौजूदगी में उनके पति डेनियल निशा का ख्याल रखते हैं.
बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS
  • 7/8
पापा की गोद में निशा बेहद ही शांत नजर आ रही हैं.

बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS
  • 8/8
सनी अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखने की कोशिश करती हैं.
(PICTURES: YOGEN SHAH)
Advertisement
Advertisement