जुलाई 2017 में सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने बेटी निशा को महाराष्ट्र के लातुर से गोद लिया था. तब निशा 21 महीने की थीं. अब निशा को गोद लिए 3 साल हो गए हैं. इसी मौके पर सनी लियोनी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
सनी लियोनी ने निशा, दोनों बेटों, पति डेनियल, कुछ फ्रेंड्स और बच्चों संग तस्वीरें शेयर करते हुए निशा के लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है. उन्होंने निशा को उनकी जिंदगी में आने के लिए धन्यवाद कहा है.
सनी लियोनी ने लिखा- तीन साल पहले तुमने हमने चुना था अपने मां-पापा के तौर पर. तुमने हम पर भरोसा जताया था कि हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे, हमें ये बताने के लिए कि असली प्यार क्या होता है. जिस वक्त मेरी तुम पर नजर पड़ी मैं समझ गई कि तुम ही मेरी बेटी हो.
आज जब मैं तुम्हें देखती हूं तो मुझे एक स्ट्रॉन्ग इंडिपेंडेंट लड़की की झलक दिखती है, जो कि आगे जाकर तुम बनोगी. इस साल के बाद मुझे पता है तुम्हारे दिमाग में कई सवाल होंगे. लेकिन मैं हर मोड़ पर तुम्हारे साथ रहूंगी.
निशा मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं. हैप्पी gotcha डे. तुम हमारी जिंदगी की रोशन हो. हर दिन हमारे खुश रहने की वजह हो.
सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने भी बेटी के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा- तीन साल पहले तुम हमारी जिंदगी में आईं. तुम सबसे स्पेशल इंसान हो.
तुम्हारा पापा बनकर मैं खुद को लकी महसूस करता हूं. जितना तुम समझ भी ना पाओ उससे कहीं ज्यादा मैं तुम्हें प्यार करता हूं.
मालूम हो, मार्च 2018 में सनी और डेनियल सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने थे. सनी और डेनियल इन दिनों अपने तीनों बच्चों के साथ अमेरिका में हैं.
इन सभी तस्वीरों को देख ऐसा लगता है कि निशा के सनी लियोनी फैमिली में 3 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. फोटोज में निशा बेहद क्यूट लग रही हैं.