सनी लियोन ने अपने शालीन व्यवहार का परिचय 'बिग बॉस' के घर में भी दिया. जो दर्शक उनसे 'कुछ खास' चाह रहे होंगे, उन्हें यकीनन बड़ी मायूसी हाथ लगी होगी.
किसी शायर ने ठीक ही फरमाया है...'शौक-ए-दीदार हो, तो नजर पैदा कर'. यानी, हम जो देखना चाहते हैं, हमारे अंदर वैसा देखने का 'नजरिया' भी मौजूद होना चाहिए.
सनी लियोन की आंखों में भी है भरपूर हया...बस देखने वाले की 'नजर' अच्छी होनी चाहिए.
पारंपरिक लिबास में सनी लियोन एकदम शालीन नजर आती हैं, भले ही पेशेवर रुख अपनाने पर वे एक 'अलग' अंदाज में नजर आती हैं.
अगर सनी लियोन के चेहरे पर गौर करें, तो इसमें सौम्यता नजर आती है.
वैसे जो भी हो, सनी लियोन ने कम वक्त में ही काफी शोहरत बटोर ली है. तभी तो उनके प्रतिद्वंद्वियों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है.
यह देखा जाना अभी बाकी है कि सनी लियोन अपनी पुरानी छवि को बॉलीवुड में कितना बदल पाती हैं.
सनी की अभिनय-क्षमता को बस कुछ और तराशे जाने की दरकार है.
ऐसा मालूम होता है कि सनी लियोन में एक बेहतर अदाकारा होने के कई गुण मौजूद हैं.
हिंदी फिल्म में सेक्सी सीन फिल्माते वक्त सनी शरमाए बिना नहीं रह सकीं.
ऐसी चर्चा है कि बॉलीवुड में भी सनी लियोन को हॉट सीन करने में थोड़ी मुश्किल हुई.
सनी लियोन ने अपने शालीन व्यवहार का परिचय 'बिग बॉस' के घर में भी दिया. जो दर्शक उनसे 'कुछ खास' चाह रहे होंगे, उन्हें यकीनन बड़ी मायूसी हाथ लगी होगी.
किसी शायर ने ठीक ही फरमाया है...'शौक-ए-दीदार हो, तो नजर पैदा कर'. यानी, हम जो देखना चाहते हैं, हमारे अंदर वैसा देखने का 'नजरिया' भी मौजूद होना चाहिए.
सनी लियोन की आंखों में भी है भरपूर हया...बस देखने वाले की 'नजर' अच्छी होनी चाहिए.
पारंपरिक लिबास में सनी लियोन एकदम शालीन नजर आती हैं, भले ही पेशेवर रुख अपनाने पर वे एक 'अलग' अंदाज में नजर आती हैं.
अगर सनी लियोन के चेहरे पर गौर करें, तो इसमें सौम्यता नजर आती है.
सनी लियोन की ख्याति भले ही 'पोर्न स्टार' के रूप में हो, लेकिन उनके मासूम चेहरे में सादगी की झलक साफ देखी जा सकती है.
सनी अपनी हॉट अदाओं और बोल्डनेस से लोगों के होश उड़ाए हुए है.
हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म शूटआउट एट वडाला में सनी का आइटम नंबर काफी चर्चा में है.
सेक्सी सनी के हॉट हॉट जलवे किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है.
पोर्न फिल्म इंडस्ट्रीज में खासा नाम कमाने वाली सनी लियोन ने फोटो शूट कराया है.
सनी लियोन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.