'रागिनी एमएमएस 2' का सनी लियोन के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में सनी अपने अब तक के सबसे हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. सनी लियोन पूर्व में एक पॉर्न स्टार रह चुकी हैं और बताया जाता है कि उन्होंने अपने इस टैलेंट का फिल्म में भरपूर नजारा पेश किया है.
'रागिनी एमएमएस 2' में सनी एक फिल्म स्टार बनी हैं और एक भुतहा घर में घूमने के लिए आती हैं.
खबर है कि फिल्म के एक सीन में सनी लियोन नकली चरमसुख (फेक ऑर्गेज्म) की ऐक्टिंग करती हैं. फिल्म में वे
यह एक्टिंग तब करती हैं, जब उनके को-स्टार फिल्म में कहते हैं कि एडल्ट
एक्ट्रेसेज को तो सिर्फ 'ऊह' और 'आह' करना होता है.
बताया जाता है कि सनी ने जब फिल्म के लिए यह सीन शूट किया तब वहां मौजूद यूनिट के सभी सदस्य दांतों तले उंगलियां दबा बैठे.
'रागीनी एमएमएस 2' को भूषण पटले ने डायरेक्ट किया है, जबकि एकता कपूर फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं. हाल ही सनी और एकता ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपलि' में भी शिरकत की थी.
फिल्म को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी खूब प्रमोट किया जा रहा है. फिल्म के सॉन्ग 'चार बोतल वोदका' को भी खूब सराहा जा रहा है. यह गाना हनी सिंह ने गया है.
सनी लियोन 'रागिनी एमएमएस 2' में एक आइटम सांग भी कर रही हैं. इस फिल्म के लिए सनी लियोन ने 14-14 घंटे शूटिंग की है. यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी.
पॉर्न स्टार से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली सनी इससे पहले भट्ट कैंप की फिल्म 'जिस्म 2' में भी काम कर चुकी हैं.
सनी लियोन बॉलीवुड की ही एक और फिल्म 'टीना एंड लोलो' में भी आइटम सांग कर चुकी है. इससे पहले फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में भी सनी एक आइटम सांग कर चुकी हैं.