फिल्म स्टार सनी लियोन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मस्तीजादे' की शूटिंग में बिजी हैं.
सनी इन दिनों थाईलैंड की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
इस बीच उन्होंने शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
इनमें से एक तस्वीर में सनी लाल बिकिनी में नजर आ रही हैं. फिल्म में भी उनका यह रूप दिखाई देगा.
मस्तीजादे एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में सनी के साथ तुषार कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म को मिलाप झावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान सनी के पति डेनियल भी उनके साथ थाइलैंड में मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि फिल्म में रितेश देशमुख और वीर दास भी कैमियो रोल में नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग सितंबर में ही शुरू हुई है. अभी इसकी रिलीज की तारीख तय नहीं है.
रेन कोट में सनी लियोन और उनकी मुस्कान.
शूटिंग के दौरान मस्ती के मूड में तुषार कपूर.
फिल्म के क्रू के साथ सनी लियोन.
उन्होंने ट्विटर पर ये तस्वीरें शेयर कीं.
सनी शूटिंग से समय निकालकर जमकर सैर-सपाटा भी कर रही हैं.