सनी लियोन अपनी आने वाली फिल्म रागिनी MMS 2 को लेकर खासा उत्साहित हैं. मुंबई की सड़कों पर सनी ने ऑटो में बैठ कर फिल्म के लिए प्रचार किया और ऑटो पर एक खास संदेश लिखा हुआ स्टीकर भी चिपकाया.
रागिनी MMS 2...दो में ज्यादा मजा है. यही वो संदेश है जो सनी ऑटो के जरिए आप तक पहुंचा रही है. वैसे तो इस संदेश में सनी ये बताना चाह रही हैं कि रागिनी MMS 2 में पहले आई रागिनी MMS से ज्यादा रोमांच और थ्रिलर है लेकिन इस संदेश के कई और मायने भी निकाले जा रहे हैं.
सनी की ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है. सनी ने इस फिल्म में कई हॉट सीन्स किए हैं. इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
पॉर्न स्टार रह चुकी सनी लियोन बॉलीवुड में कई बोल्ड किरदारों में नजर आ चुकी हैं. रागिनी MMS 2 में भी उन्होंने अपनी इस बिंदास छवि को बनाए रखा है. फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल हैं.
सेक्सी सनी लियोन जब ऑटो वालों के बीच पहुंची तो उन्हें देखने वाले बेकाबू हो गए. किसी की भी नजर सनी से हट नहीं पा रही थी.
फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी ऑटो पर बैठ कर घूमीं. उनकी एक तस्वीर उतारने के लिए लोग भागते नजर आए.
सनी की ये मुस्कान न जाने कितनों को दिवाना बना दे.