मोहाली में आयोजित IPL 8 के मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के मैच के दौरान सनी लियोन प्रीति जिंटा की टीम किंग्स XI को सपोर्ट करने पहुंची. सनी लियोन ने क्रिकेट ग्राउंड में कमेंट्री में भी की.
इस मैच में प्रीति जिंटा पंजाबी सूट में नजर आईं. उन्होंने लाल रंग की कुर्ती के साथ पटियाला सलवार पहनी थी, वहीं सनी लियोन भी
प्रीति की टीम किंग्स XI की टी शर्ट में स्पोर्टी लुक में नजर आईं.
सनी लियोन अपनी अगली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' के प्रमोशन के लिए मोहाली आई हुईं थी.
उनके फैन्स सनी को ग्राउंड में देख काफी उत्साहित नजर आए.
सनी लियोन ग्राउंड में खूब मस्ती करती नजर आईं.
सनी लियोन ने इस इवेंट की तस्वीरें अपने फैन्स के लिए ट्विटर पर शेयर की उन्होंने इस इवेंट के लिए प्रीति जिंटा का शुक्रियाआदा
किया.
सनी लियोन ने ट्वीट कर लिखा, 'शुक्रिया रियल प्रीति जिंटा मेहमाननवाजी के लिए. आप बहुत अच्छी हैं आपने मुझे मैच
देखने के लिए आमंत्रित किया.'
सनी की आने वाली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' 8 मई को रिलीज होने जा रही है जिसके प्रमोशन के लिए सनी कई इवेंट्स पर लगातार नजर आ रही हैं.