सनी लियोनी अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. फैन्स सनी के ड्रेसिंग सेंस को काफी पसंद करते हैं. सनी ने 2011 में डेनियल वेबर से शादी की थी. दोनों को एक साथ 11 साल हो चुके हैं. दोनों आज भी एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. सनी ने डेनियल से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया
सनी लियोनी ने बताया, 'हम लास वेगास में थे और मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थी. मैं डेनियल के बैंड मेट से मिलने के लिए Mandalay Bay जा रही थी. मैं एक्टर पॉली शोर के साथ डेट पर जाना चाहती थी, जो कॉमेडियन भी थे.. लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया.'
डेनियल ने बताया, 'रास्ते में पॉली की मुलाकात किसी और से हो गई और वह अपनी दोस्त से मिलने के लिए रवाना हो गए और भगवान ने मुझे सनी से मिलवा दिया. ये इत्तेफाक था.'
सनी ने इसके अलावा कहा, 'डेनियल ने नहीं सोचा था कि मैं सीधी हूं. डेनियल को लगता था मैं समलैंगिक (Lesbian) हूं. मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थी जो Lesbian थी क्योंकि वह थोड़े मर्दों की तरह कपड़े पहनती है.'
डेनियल ने भी सनी लियोनी की इस बात का जवाब दिया, 'मैं बिल्कुल कंफ्यूज हो गया था क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे के हाथ पकड़े हुए थे और मैं स्थिति को गलत समझ गया था.'
सनी लियोनी का जीवन काफी सुर्खियों में रहा है. सनी लियोनी का जन्म कनाडा में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक एडल्ट एक्ट्रेस के रूप में की थी.
सनी लियोनी अपनी बातों को बिल्कुल बेबाकी से रखती आई हैं. उन्होंने कहा था, 'मुझे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का कोई मलाल नहीं है.' सनी के फैन्स भी उनकी इस बेबाकी को काफी पसंद करते हैं.
फोटो- Sunny Leone_Official