सनी लियोन ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना ली है. अब फिल्मों और आइटम नंबर ही नहीं सनी के पास विज्ञापनों के भी खूब ऑफर आ रहे हैं. एक-एक विज्ञापन के लिए सनी लियोन एक करोड़ रुपये से अधिक फीस लेती हैं. मोबाइल फोन से लेकर एडल्ट वेबसाइट तक सनी ने कई विज्ञापन किए हैं. आगे की स्लाड्स में देखिए सनी लियोन ने किए हैं कौन-कौन से विज्ञापन:
सनी लियोन ने चेज मोबाइल हैंडसेट का विज्ञापन किया है. इसकी शूटिंग बैंकॉक में पूरी हुई है.
सनी लियोन मैनफोर्स फ्लेवर्ड कंडोम की ब्रांड एम्बेसडर हैं. मैनफोर्स कंडोम के विज्ञापन को नेशनल टेलिविजन में भी दिखाया गया है.
सनी लियोन अमेरिका के एडल्ट वेबस्टोर imbesharam.com का चेहरा हैं. इस वेबस्टोर में एडल्ट टॉय, एडल्ट गेम्स, एडल्ट प्रोडक्ट्स, एनर्जी प्रोडक्ट्स, गे और लेस्बियन के लिए प्रोडक्ट उपलब्ध है.
सनी लियोन ने एक पॉपुलर विह्स्की ब्रांड एसी ब्लैक का भी विज्ञापन किया है.
सनी लियोन XXX एनर्जी ड्रिंक की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.