मूवी 'शूटआउट एट वडाला' के एक आइटम सॉन्ग 'लैला तेरी ले लेगी' की लांचिंग शनिवार को हुई.
इस गीत में पॉर्न स्टार सनी लियोन ठुमके लगाती हुई नजर आएंगी.
इस गीत की लांचिंग के मौके पर सनी लियोन के साथ तुषार कपूर और संगीतकार आनंद राज आनंद भी मौजूद रहे.
इस आइटम सॉन्ग को आवाज दी है मीका ने और संगीतकार आनंद राज आनंद हैं.
लांचिंग के मौके पर सनी लियोन ने फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता धन्यवाद दिया. लियोन ने कहा कि बॉलीवुड की फिल्म में उन्हें एक जबरदस्त आइटम सॉन्ग के लिए चुनने के लिए वे उनका शुक्रिया अदा करती हैं.
सनी लियोन ने यह भी कहा कि इस एकता कपूर और संजय गुप्ता ने उन्हें बहुत झेला.
इन दिनों आइटम सॉन्ग्स को कैची बनाने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो दर्शकों को अपनी ओर खींचें.
'लैला तेरी ले लेगी' से पहले 'मुन्नी बदनाम हुई', 'बीड़ी जलाई ले', 'चिपका ले फेविकॉल से', 'अनारकली डिस्को चली', 'जलेबी बाई' और भी कई उदाहरण हैं.
डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया आइटम नंबर 'बबली बदमाश' रिलीज किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं.
'शूटआउट एट वडाला' में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की स्टोरी महाराष्ट्र के पहले एनकाउंटर पर आधारित बताई जा रही है.
सनी लियोन के साथ झूमते तुषार कपूर और संगीतकार आनंद राज आनंद.