बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह निज्जर एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. उनकी पिछली फिल्म उजड़ा चमन दर्शकों के बीच फेमस हुई थी. साथ ही इस फिल्म का नाम आयुष्मान खुराना की बाला से भी जुड़ा था. वजह थी दोनों फिल्मों के विषय का एक होना. जहां आयुष्मान की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई वहीं सनी की उजड़ा चमन को भी दर्शकों ने पसंद किया था.
अब सनी सिंह निज्जर, फिल्म जय मम्मी दी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनकी हीरोइन रही एक्ट्रेस सोनाली सहगल संग एक बार फिर उन्हें रोमांस करते देखा जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है कि सनी ने बड़े पर्दे से पहले छोटे पर्दे पर काम किया था?
जी हां, फिल्मों में काम करने वाले सनी सिंह निज्जर ने अपना एक्टिंग डेब्यू सीरियल शकुंतला से किया था. इसके बाद उन्होंने इमरान हाशमी की फिल्म दिल तो बच्चा है जी में काम किया था.
सनी सिंह निज्जर बॉलीवुड के जाने माने एक्शन डायरेक्टर जय सिंह निज्जर के बेटे हैं. उनके पिता ने सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में काम किया है.
बचपन से फिल्मी दुनिया से जुड़े रहने के बाद भी सनी को अपने करियर में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था. इस बारे में बात करते हुए सनी ने बताया था कि कैसे उनके पिता 35-40 साल तक एक्शन डायरेक्टर रहे और उन्होंने इंडस्ट्री को देखकर धैर्य रखना सीखा है.
सनी को पहचान लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा 2 से मिली थी. इसके बाद उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में काम किया था, जो ब्लॉकबस्टर हिट हुई. इसके बाद ही कार्तिक और सनी की किस्मत फिल्म इंडस्ट्री में बदल गई.
लेकिन सनी सिंह निज्जर के स्ट्रगल के दिन काफी मुश्किल थे. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया था कि कैसे एक बार एक डायरेक्टर ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी. सनी ने बताया कि एक्टर बनने के बाद उन्होंने एक डायरेक्टर से मुलाकात की थी, जिसने सनी को अपना नंबर दिया.
बाद में उस डायरेक्टर को सनी ने कॉल किया तो वो गुस्सा हो गया और कहना लगा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे कॉल करने की. इतना ही नहीं उस डायरेक्टर ने सनी को उसे दोबारा कभी कॉल ना करने के लिए कहा.
अपने स्ट्रगल के दिनों में सनी सिंह निज्जर वे एड फिल्म्स के ऑडिशन देने के लिए जाते थे और घंटों इंतजार करते थे. उन्होंने मात्र 2000 कमाने के लिए प्रिंट शूट्स भी किए हैं. इतना ही नहीं वे काम मांगने के लिए अलग-अलग डायरेक्टर के ऑफिस भी जाते थे और वहां अपना नंबर छोड़कर आते थे ताकि उन्हें कोई काम के लिए कॉन्टैक्ट कर सके.
Photo Source: Instagram