scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तस्वीरों में: रजनी की कमसिन सजनी...

तस्वीरों में: रजनी की कमसिन सजनी...
  • 1/7
सुपरस्टार रजनीकांत वैसे तो अपने आप में भी एक खास शख्सियत हैं लेकिन उनके बारे एक खास और दिलचस्प बात यह भी है कि 63 साल की उम्र में भी वह अपने से आधी उम्र से भी कम की अभि‍नेत्रियों के साथ फिल्में कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'लिंगा' काफी चर्चा में है. इस साल 12 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रजनीकांत के साथ 27 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी.
तस्वीरों में: रजनी की कमसिन सजनी...
  • 2/7
इस साल रिलीज हुई फिल्म 'कोचादियान' में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण रोमांस करती नजर आईं थी. 28 साल की दीपिका की रजनीकांत के साथ य‍ह डेब्यू फिल्म थी.
तस्वीरों में: रजनी की कमसिन सजनी...
  • 3/7
2010 में रिलीज हुई फिल्म 'रोबोट' में रजनीकांत और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय एक साथ नजर आए. एश्वर्या राय की रजनीकांत के साथ यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म के दौरान ऐश्वर्या की उम्र 37 साल थी और सुपरस्टार रजनीकांत उस वक्त 59 साल के थे.
Advertisement
तस्वीरों में: रजनी की कमसिन सजनी...
  • 4/7
रजनीकांत की हिट फिल्म 'शिवाजी' में श्रेया सरन ने लीड एक्ट्रेस का रोल अदा किया था. रजनीकांत से 32 साल छोटी यह एक्ट्रेस तब पैदा भी नहीं हुईं थी जब सुपरस्टार रजनीकांत की पहली फिल्म रिलीज हुई.
तस्वीरों में: रजनी की कमसिन सजनी...
  • 5/7
साल 2008 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'कुसलीन' में साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा और रजनीकांत की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली. 18 नवंबर 1984 को पैदा हुई यह एक्ट्रेस इस फिल्म के रिलीज के वक्त 23 साल की थी.
तस्वीरों में: रजनी की कमसिन सजनी...
  • 6/7
रजनीकांत ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस रमया कृष्णनन के साथ 'पाडायापा' और तमिल फिल्म 'नरसिम्हा' की. इन फिल्मों में रजनीकांत एक्ट्रेस रम्या से करीब 17 साल बड़े थे. रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में तमिल फिल्म 'अपूर्वा रागांगल' से कदम रखा था. 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म के दौरान यह एक्ट्रेस महज 8 साल की थीं.
तस्वीरों में: रजनी की कमसिन सजनी...
  • 7/7
रजनीकांत ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसे रेखा, श्रीदेवी के साथ भी फिल्में कीं. 1970 में पैदा हुई एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी  रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म 'बाबा' की. रजनीकांत से 20 साल छोटी इस एक्ट्रेस के साथ रजनीकांत की केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने पसंद किया.
Advertisement
Advertisement