scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

B'day Special: वो सिंगर जिसने ठुकराया माधुरी दीक्षित से शादी का ऑफर

B'day Special: वो सिंगर जिसने ठुकराया माधुरी दीक्षित से शादी का ऑफर
  • 1/5
माधुरी के माता-पिता चाहते थे कि वे फिल्मों में न जाकर शादी करके अपना घर-परिवार बसाएं. उन्होंने अपने परिचित सुरेश वाडकर के परिवार को माधुरी का रिश्ता भेजा था, लेकिन वाडकर ने यह कहकर इनकार कर दिया कि लड़की बहुत दुबली-पतली है. जब इस रिश्ते की पहल हुई, तब माधुरी अपनी डेब्यू फिल्म अबोध कर चुकी थीं. लेकिन यह फिल्म सफल नहीं रही थी. जबकि सुरेश वाडकर उस समय के उभरते गायक थे.
B'day Special: वो सिंगर जिसने ठुकराया माधुरी दीक्षित से शादी का ऑफर
  • 2/5
वाडकर द्वारा इस रिश्ते को ठुकराए जाने से माधुरी बेहद खुश हुईं. इसके बाद उन्हें उनके माता-पिता ने फिल्मों में जाने की इजातत दे दी थी.
B'day Special: वो सिंगर जिसने ठुकराया माधुरी दीक्षित से शादी का ऑफर
  • 3/5
बाद में वाडकर ने क्लासिकल सिंगर पदमा से शादी की. उनकी दो बेटियां हैं, जिनके नाम अनन्या और गिया हैं.
Advertisement
B'day Special: वो सिंगर जिसने ठुकराया माधुरी दीक्षित से शादी का ऑफर
  • 4/5
लता मंगेशकर से लेकर मधुर भंडारकर तक कई वाडकर की आवाज के मुरीद हैं. लता ने उन्हें लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और कल्याणजी-आनंदजी जैसे संगीतकारों से मिलवाया.
B'day Special: वो सिंगर जिसने ठुकराया माधुरी दीक्षित से शादी का ऑफर
  • 5/5
सुरेश वाडकर उस समय विवादों में भी रहे, जब 2014 में उनके खिलाफ लैंड डील से जुड़ी धोखाधड़ी की एक शिकायत दर्ज हुई.
Advertisement
Advertisement