scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला

सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला
  • 1/10
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में अब तक कई लोगों का बयान लिया जा चुका है. केस में मुख्य आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेाड रिया चक्रवर्ती हैं. इस मामले में रिया के अलावा उनका पर‍िवार और सुशांत से जुड़े कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ने भी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफ‍िस में अपना स्टेटमेंट दिया. इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला
  • 2/10
श्रुति ने ईडी को बताया कि जबसे रिया, सुशांत की जिंदगी में आई थी वही सुशांत के बदले सारे फैसले लिया करती थी. श्रुति ने कुछ उदाहरण भी दिए जब रिया ने सुशांत के बदले फैसले लिए थे.


(Photo: Yogen Shah)

सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला
  • 3/10
श्रुति ने यह भी बताया कि रिया ही सुशांत के फाइनेंश‍ियल और प्रोजेक्ट फ्रंट्स को भी संभालती थीं. उन्होंने सुशांत के काम का पूरा जिम्मा लिया हुआ था.


(Photo: Yogen Shah)
Advertisement
सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला
  • 4/10
श्रुति ने यह भी बताया कि जब सुशांत और रिया की मुलाकात हुई और वे एक-दूसरे को डेट करने लगे, तब वे सुशांत की बिजनेस मैनेजर थीं. फरवरी 2020 के बाद से वे सुशांत से ज्यादा टच में नहीं थीं.  

सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला
  • 5/10
श्रुति के ये खुलासे यही इशारा करते हैं कि रिया ने सुशांत को कंट्रोल कर रखा था. वहीं सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर लगाए आरोपों में इस बात का भी जिक्र किया है कि उनका बेटा रिया के वश में था.

(Photo: Yogen Shah)

सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला
  • 6/10
इस बीच सुशांत के पिता द्वारा रिया और श्रुति को भेजे वाट्सऐप मैसेज भी सामने आया. इसमें उन्होंने जहां रिया से बेटे से बात करवाने की गुहार लगाई वहीं श्रुति से भी उन्होंने सुशांत से संपर्क करवाने में मदद करने का अनुरोध किया था. उन्होंने श्रुति से कहा था कि अगर आप बात नहीं कर सकतीं तो मुंबई जाने के लिए मेरी फ्लाइट ट‍िकट भेज दें.

सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला
  • 7/10
सोमवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए ऑफ‍िस बुलाया था. ईडी ने फिलहाल, रिया, शेविक और इंद्रजीत के मोबाइल अपने पास जमा कर लिए हैं.

(Photo: Yogen Shah)

सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला
  • 8/10
ईडी तीनों के मोबाइल से पिछले एक साल में डिलीट किए गए जरूरी डेटाज की जांच करना चाहती है. अगर ऐसा कोई डेटा डिलीट किया गया है तो ईडी उसे वापस पाने की कोश‍िश करेगी.     

सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला
  • 9/10
ईडी सुशांत की मौत से सात दिन पहले तक के फोन और इंटरनेट के IP एड्रेस में हुए बदलाव की भी जांच कर सकती है. पिछला IP एड्रेस 7 अगस्त 2020 को बदला गया था.

Advertisement
सुशांत की मैनेजर का खुलासा, प्रोजेक्ट से पैसों तक रिया करती थी हर फैसला
  • 10/10
फिलहाल IP एड्रेस चेंज करने की वजह और इसे बदलने वाले का पता नहीं है. ईडी की ओर से कोश‍िश जारी है.

Advertisement
Advertisement