बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत मामले में नया मोड़ ला दिया है. लगातार सोशल मीडिया पर बयान और ट्वीट के जरिए सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग करने वाले स्वामी ने अब उन कारणों को भी साफ कर दिया है जिनकी वजह से उन्हें ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर का मामला लगता है. सुब्रमण्यम स्वामी ने 26 प्वाइंट्स के जरिए मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं.
स्वामी ने सुशांत के पास सुसाइड नोट ना मिलने से लेकर उनकी कुछ गतिविधियों पर सभी का ध्यान खींचा है. उनके मुताबिक सुशांत केस में कई ऐसी चीजें देखने को मिली हैं जिसकी वजह से ये एक सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर लगता है.
स्वामी के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने जब आखिरी बार फोन पर बात की थी, तब वे शादी का जिक्र कर रहे थे. स्वामी को लगता है कि जो शख्स शादी करने के बारे में सोच रहा हो, वो आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाएगा.
वहीं कहने को सुशांत एक मुंबई के बड़े फ्लैट में रहते थे, लेकिन वहां सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी कैद ना होना सुब्रमण्यम स्वामी के मन में संदेह पैदा कर रहा है. उन्हें ये बात भी समझ से परे लग रही है कि सुशांत के परिवार को उनकी मानसिक स्थिति के बारे में कैसे जानकारी नहीं थी.
सुशांत के सुसाइड करने के तरीके पर भी स्वामी ने कई सवाल दाग दिए हैं. उनकी माने तो सुशांत की गर्दन पर बेल्ट के निशान है जब कि उन्होंने तो कपड़े का फंदा इस्तेमाल कर फांसी लगाई थी. स्वामी को यही बात ये मानने पर मजबूर कर रही है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया होगा.
सुसाइड केस में अमूमन आंखें बाहर निकल जाती हैं, मुंह से झाग आता है जीभ बाहर आ जाती है. इस मामले में ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में ये सुसाइड का मामला है, इस बात पर स्वामी को विश्वास नहीं.
इसके अलावा स्वामी ने तो इस बात पर भी सवाल उठा दिए कि पंखे से कपड़ा काफी नीचे लटका मिला था, इसकी वजह से सुसाइड किया ही नहीं जा सकता. उन्होंने सुशांत की हाइट को देखते हुए ये थ्योरी को गलत माना है.
वहीं ये भी बताया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत के रूम में ना कोई छोटा फर्नीचर मिला और ना ही कोई टेबल, ऐसे में सुशांत ने सुसाइड किया कैसे होगा? सुशांत के रूम से डुप्लीकेट चाबी भी गायब बताई गई. अब क्योंकि स्वामी को ये सवाल बार-बार कचोट रहे हैं,इसलिए वे इसे एक मर्डर बता रहे हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ये भी दावा किया है कि सुशांत 14 जून की सुबह को वीडियो गेम खेल रहे थे. उन्हें लगता है कि जो शख्स वीडियो गेम खेल रहा हो, वो कभी भी सुसाइड जैसा कदम नहीं उठाएगा. बल्कि उसका मूड अच्छा होगा. ऐसे में स्वामी को ये सुसाइड दिखाई नहीं पड़ता.
मालूम हो कि सुब्रमण्यम स्वामी इन्हीं दावों के दम पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी बातचीत की है. उन्होंने सुशांत मामले में सीबीआई जांच करने की अपनी मांग को और तेज कर दिया है.