सुशांत सिंह राजपूत मामले की गुत्थी उलझती जा रही है. हाल ही में मीडिया में एक खबर आई कि सुशांत रिश्ते से अलग होने के बाद भी अपनी पहली गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के फ्लैट का कर्ज चुका रहे थे. महीने दर महीने ईएमआई दे रहे थे. इसे लेकर विवाद होने के बाद अब एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे खुद सामने आई हैं.
उन्होंने लंबी चौड़ी डिटेल पेश करके पूरे मामले पर सफाई दी है. अंकिता लोखंडे ने ट्विटर पर अपने फ्लैट के मालिकाना हक, कर्ज और ईएमआई को लेकर सारी डिटेल डाली है.
इस डिटेल के मुताबिक, फ्लैट अंकिता ने अपने नाम से खरीदा है. यह फ्लैट मुंबई में स्थित है जहां अंकिता फिलहाल रहती हैं. फ्लैट के नेम प्लेट पर भी उनका नाम है. इसे सुशांत और अंकिता का ज्वाइंट फ्लैट बताया जा रहा है, जहां फिलहाल अंकिता रहती हैं.
दरअसल, ये फ्लैट मुंबई के मलाड में स्थित है. ये एक ही विंग के एक ही फ्लोर पर सटे हुए दो फ्लैट हैं. ये दो अलग अलग फ्लैट हैं जो कि अलग-अलग सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के नाम से रजिस्टर हैं. यह वही फ्लैट है जहां पर अंकिता आज भी रहती हैं.
कहा जा रहा है कि इस फ्लैट के बारे में पूछताछ के दौरान सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने ईडी को जानकारी दी थी. जानकारी के मुताबिक, इस फ्लैट को बेचने वाले दो अलग-अलग लोग थे.
बिल्डिंग के एंट्रेस पर लगे नेम प्लेट में दोनों फ्लैट के मालिकों के नाम
अलग- अलग हैं.
इस फ्लैट को लेने और रहने की शुरुआत सुशांत और अंकिता ने 2013 में की थी जब दोनों रिश्ते में थे. कहा जाता है कि दोनों साथ इस फ्लैट में रहते थे. बिल्डिंग का नाम Interface Heights है और जब उन्होंने फ्लैट खरीदा था तो एक फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपए के आसपास थी. यहां तक कि कार पार्किंग में अंकिता और सुशांत को अलग-अलग नाम और नंबर एलॉट हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, सुशांत और अंकिता ने जब दोनों फ्लैट लिये थे तो उस वक्त दोनों अंधेरी में रहते हैं. सुशांत ने इस बिल्डिंग में 683 Square Feet का फ्लैट लिया जिसका नंबर 403 था.
वहीं अंकिता ने जो फ्लैट अपने लिए बुक किया उस फ्लैट का नंबर 404
है और कारपेट एरिया सेम है. दोनों ने एक ही दिन इन फ्लैट्स की रजिस्ट्री
करवाई थी और फिर साथ रहने लगे थे.
10 मई 2013 को सुशांत ने ये फ्लैट प्रशांत और मानसी गुप्ता से खरीदा वहीं उसी दिन अंकिता ने अपना फ्लैट सावित्री देवी गुप्ता से खरीदा. दोनों की रजिस्ट्री एक ही दिन हुई थी.
सुशांत और अंकिता इन फ्लैट्स में 2016 तक साथ रहे. इसके बाद सुशांत अपने बांद्रा वाले फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे, जबकि अंकिता लोखंडे अभी भी उसी फ्लैट में रह रही हैं.