scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कैसे टूटा सुशांत के कमरे का लॉक, स्ट‍िंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किया खुलासा

कैसे टूटा सुशांत के कमरे का लॉक, स्ट‍िंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किया खुलासा
  • 1/9
सुशांत सिंह राजपूत केस में आजतक ने अबतक का सबसे बड़ा खुलासा किया है. आजतक की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम ने सुशांत केस में एक बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया है.
जिस चाबीवाले ने सुशांत का कमरा खोला था उसने आजतक पर कई खुलासे किए हैं.

कैसे टूटा सुशांत के कमरे का लॉक, स्ट‍िंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किया खुलासा
  • 2/9
14 जुलाई 2020 को सुशांत सिंह के घर के कमरे का ताला तोड़ने वाले शख्स ने आजतक पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. मोहम्मद रफी ने बताया कि उसे उस दिन फोन करके बुलाया गया था.


कैसे टूटा सुशांत के कमरे का लॉक, स्ट‍िंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किया खुलासा
  • 3/9
रिपोर्टर- लॉक कहां था, लॉक कौनसा वाला तोड़ा आपने
मोहम्मद रफी शेख- बेडरूम का लॉक
रिपोर्टर- बेडरूम का लॉक था
मोहम्मद रफी शेख- हां
रिपोर्टर- कौनसा लॉक तोड़ा
मोहम्मद रफी शेख- computerize key वाला था 
रिपोर्टर- फिर कैसे तोड़ा आपने?
मोहम्मद रफी शेख-  तोड़ डाला, छुरा और हथोड़ी से तोड़ डाला.




Advertisement
कैसे टूटा सुशांत के कमरे का लॉक, स्ट‍िंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किया खुलासा
  • 4/9
मोहम्मद रफी शेख ने कहा- लॉक तोड़ा, लॉक तोड़ने के बाद जैसे ही दरवाजा खुला उन लोगों ने मुझे कुछ देखने ही नहीं दिया. कुछ भी दिखा नहीं. जैसे ही दरवाजा खुला वो लोग बोले कि आप लोग चले जाओ.
कैसे टूटा सुशांत के कमरे का लॉक, स्ट‍िंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किया खुलासा
  • 5/9
रिपोर्टर- किसने बोला कि आप चले जाओ?
मोहम्मद रफी शेख- उधर 4 जन थे 3-4 जन थे उन लोगों का नाम नहीं पता मेरे को. तब तक पुलिस भी नहीं आई थी.
रिपोर्टर- वो लोग घबराए हुए लग रहे थे?
मोहम्मद रफी शेख- नहीं घबराए हुए तो नहीं लग रहे थे. मुझे तो पता भी नहीं था कि अंदर क्या है.
रिपोर्टर- कितने बजे की बात है?
मोहम्मद रफी शेख- डेढ़-पौने दो बजे की बात है.
कैसे टूटा सुशांत के कमरे का लॉक, स्ट‍िंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किया खुलासा
  • 6/9
रिपोर्टर- कितने पैसे दिये उन्होंने?
मोहम्मद रफी शेख- मैं उनको बोला था कि ये computerize key वाला लॉक है, वो टफ रहता है, इसका 1500 से 2000 का खर्चा आता है. 2000 रुपया बोला तो वो बोले चलेगा पैसे का टेंशन नहीं है.
कैसे टूटा सुशांत के कमरे का लॉक, स्ट‍िंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किया खुलासा
  • 7/9
रफी ने बताया कि दूसरी बार मुंबई पुलिस का फोन आया. रफी को समझ नहीं आया कि पुलिस उसको वापस क्यों बुला रही है.


कैसे टूटा सुशांत के कमरे का लॉक, स्ट‍िंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किया खुलासा
  • 8/9

रिपोर्टर- आप दो बार गए?
मोहम्मद रफी शेख- हां दो बार गया.
रिपोर्टर- पहली बार में क्या देखा?
मोहम्मद रफी शेख- पहली बार में तो लॉक खोल कर आया ना. उन लोगों ने कॉल किया मेरे को मैं गया, यहां से लॉक तोड़ा जैसे खोला उन लोगों ने दिखाया नहीं मेरे को. वो बोले जाओ, मैं समान लेकर वापस आ गया. फिर एक घंटे के बाद कॉल आया पुलिस का कि आप जिधर लॉक तोड़ कर गए हैं आप वापस आ जाओ फिर मैं वापस गया.

कैसे टूटा सुशांत के कमरे का लॉक, स्ट‍िंग ऑपरेशन में चाबीवाले ने किया खुलासा
  • 9/9
रिपोर्टर- जब आपको पहली बार ताला तोड़ने के लिए बुलाया गया था तब आपको पता था कि वो सुशांत सिंह का फ्लैट हैं?
मोहम्मद रफी शेख- नहीं, नहीं पता था जब सेकंड टाइम मुझे कॉल आया न सेकंड टाइम कॉल आने के बाद जब मैं गया उनके घर पर तब मुझे मालूम हुआ.
Advertisement
Advertisement
Advertisement