रिपोर्टर- किसने बोला कि आप चले जाओ?
मोहम्मद रफी शेख- उधर 4 जन थे 3-4 जन थे उन लोगों का नाम नहीं पता मेरे को. तब तक पुलिस भी नहीं आई थी.
रिपोर्टर- वो लोग घबराए हुए लग रहे थे?
मोहम्मद रफी शेख- नहीं घबराए हुए तो नहीं लग रहे थे. मुझे तो पता भी नहीं था कि अंदर क्या है.
रिपोर्टर- कितने बजे की बात है?
मोहम्मद रफी शेख- डेढ़-पौने दो बजे की बात है.