सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े दो महीने बीत चुके हैं लेकिन आज भी इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि अब वे हमारे बीच नहीं हैं. अब जब क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने का ऐलान किया है तब फैन्स और अन्य लोगों को सुशांत की याद एक बार फिर आ गई है.
सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी के किरदार को निभाकर सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के लिए उन्होंने 9 महीनों तक ट्रेनिंग ली थी और अपने किरदार को बखूबी निभाकर खूब सराहना भी बटोरी थी. अब उनकी चारों बहनों संग उनका एक वीडियो सामने आया है.
फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की रिलीज के बाद जब फिल्म सुपरहिट होने लगी तो उसको सेलिब्रेट करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन से मिलने घर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने चारों बहनों संग सेलिब्रेशन में वीडियो भी बनाया.
सुशांत की बहनों ने अपने इकलौते भाई के साथ इस फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट किया था. सामने आए वीडियो में सुशांत के साथ श्वेता सिंह कृति, मीतू, प्रियंका समेत एक और बहन को देखा जा सकता है. ये सभी अपने भाई सुशांत संग हंस रही हैं और उन्हें बता रही हैं कि उनपर सभी को कितना गर्व है.
श्वेता सिंह कीर्ति वीडियो में कहती हैं कि अबसे सुशांत की हर फिल्म के बाद वे सभी मिलकर सेलिब्रेशन वीडियो बनाएंगे. इसपर सभी राजी भी होते हैं. सभी बहनें, अपने छोटे भाई सुशांत से बेहद प्यार करती थीं और उनका लाड़ छोटे भाई के लिए देखने लायक है. सभी सुशांत को किसी छोटे बच्चे जैसा प्यार दे रही हैं.
अफसोस अब उन बहनों के पास उनका छोटा भाई नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत की बहनें लगातार अपने भाई की मौत पर न्याय की मांग कर रही हैं. परिवार को अपने इकलौते बेटे को खो देने का दर्द बेहद ज्यादा है.
बता दें कि सुशांत के परिवार का कहना है कि जब तक रिया चक्रवर्ती, सुशांत की जिंदगी में नहीं आई थी तब तक सुशांत अपने परिवार के साथ लगातार खुशी के माहौल में जिंदगी जी रहे थे. लेकिन जैसे ही रिया की एंट्री उनकी लाइफ में हुई वह परिवार से इस कदर अलग होते गए कि लास्ट में पूरी तरीके से रिया के कंट्रोल में चले गए और परिवार से दूरी शायद जिंदगी में उनके आखिरी लम्हों की वजह भी बनी.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति कैलिफोर्निया से सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं. साथ ही उन्होंने भाई सुशांत के नाम पर कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली से एक सर्टिफिकेट भी हासिल किया है. ये सर्टिफिकेट सुशांत के सिनेमा और समाज में योगदान के लिए उन्हें नवाजा गया था.
इसके साथ ही 15 अगस्त को सुशांत के लिए सुबह 10 बजे ग्लोबल प्रेयर का आयोजन किया गया था. इसमें बॉलीवुड के स्टार्स संग देशभर के लोगों ने हिस्सा लिया. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लोगों से इसमें जुड़ने की अपील की थी.
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक वे डिप्रेशन का शिकार थे. हालांकि इतना बड़ा कदम सुशांत ने क्यों उठाया. ये बात अभी भी पता नहीं चल पाई है.