सुशांत के हाउस कीपर नीरज सिंह ने पहली बार मीडिया से बातचीत में बताया है कि उस दिन क्या हुआ था. नीरज ने कहा कि पहले 10-12 लोग थे... मई 2019 में जब उसने जॉइन किया उसके बाद से कुछ लोगों को रिया मैडम ने निकाल दिया और कुछ को सुशांत सर ने. नीरज वो शख्स है जो उस दिन घर पर मौजूद था जिस दिन सुशांत ने सुसाइ़ड किया. उसने सुशांत की बॉडी को पंखे से लटकते देखा था. सुशांत की बहन ने उसके शरीर को पंखे से उतारे जाने की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने सुशांत की बॉडी पंखे से उतारी और तब तक सुशांत की बहन आ गई.
नीरज ने बताया कि सुशांत का दरवाजा लॉक था और वो भीतर से जवाब नहीं दे रहा था और ना फोन कॉल रिसीव कर रहा था. तब सुशांत की बहन को फोन किया गया और उन्होंने कहा कि वो पहुंच रही हैं. उन्होंने कहा दरवाजा खोलने की कोशिश करो. लॉक तोड़ने वाले को बुलाया गया और दरवाजा तोड़ा गया. लेकिन दरवाजा तब नहीं खोला गया था. लॉक तोड़ने वाला चला गया.
उन्होंने बताया कि फिर सिद्धार्थ ने दरवाजा तोड़ा और वो सदमे में था. वो अंदर गया और घबराया हुआ बाहर आ गया. तब नीरज सैमुएल ने बॉडी को पंखे से लटके देखा और उन्होंने बॉडी को पंखे से उतारा और तब तक उनकी बहन वहां पहुंच गई थीं.
नीरज ने कहा, "सुशांत की छाती दबाई, पट्टा हटाया तो निशान था, खींचने वाला. उन्होंने कहा कि सर और रिया मैम खुश थे. लेकिन यूरोप ट्रिप पर वो ठीक नहीं थे."
"रिया ने उनसे लॉकडाउन के दौरान नौकरी छोड़ने को कहा था क्योंकि वो कचरा वाले से बिना मास्क के बात कर रहा था. तो उसने उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी, लेकिन सर ने कहा कि चीजों का ध्यान रखा करो. कोई बात नहीं. उसी दिन जब रिया एक डेढ़ बजे के करीब गई थी तब 5 बजे के आसपास सुशांत की बहन आई थी और दो तीन दिन वहां रही थी."
"एक बार हमने पैसे के लिए पूछा था तो हाउस मैनेजर ने कहा कि सर अभी ठीक नहीं हैं इसलिए एडजस्ट करो. एक महीने बाद सुशांत को बांद्रा वाला फ्लैट मिल गया और वो बांद्रा वाले फ्लैट में चले गए. घर का माहौल ठीक था, लेकिन रिया अगर कुछ मिनट के लिए भी घर से चली जाती तो सुशांत खाना भी नहीं खाते थे."
"जब वो रिया के घर शिफ्ट कर गए क्योंकि उनका कुछ इलाज चल रहा था. उन्हें नहीं पता किस चीज का इलाज हो रहा था. रिया के भाई शोनिक आते-जाते रहते थे, कुछ दोस्त आया-जाया करते थे. उन्हें नाम नहीं पता. सारे पार्टी भी किया करते थे, वो सब मस्ती करते थे. नीरज ने रिया के कपड़े पैक किए क्योंकि उन्होंने उससे बैग पैक करने को कहा था, और फिर रिया चली गईं."
"उसने कहा कि सुशांत ने हमसे बात नहीं की, हमने बात करने की कोशिश की... तो सर ने कहा कि मैं ठीक हूं, मैं खुश हूं. उनकी बहन 12 या 13 जून को चली गई थीं. उन्हें तारीख याद नहीं. सुशांत रिया के साथ एक से डेढ़ महीने तक उनके घर पर रहे."
"13 जून को उन्होंने डिनर नहीं किया. उन्होंने मैंगो शेक मांगी थी. तो उन्होंने बस वही लिया. 14 जून को सुशांत अपने कमरे से बाहर आए तो वह सामान्य लग रहे थे. न तो बहुत ज्यादा दुखी और न बहुत ज्यादा खुश. बस नॉर्मल. उन्होंने ठंडा पानी मांगा था. नीरज ने उन्हें पानी दिया. और ये सुशांत के साथ उनकी आखिरी बातचीत थी."
"ब्रेकफास्ट के बाद हमने उनसे कुछ नहीं पूछा. फिर एक घंटे बाद. कुक लंच के लिए उनसे पूछने गया. सुशांत का कोई जवाब नहीं आया. कुक केशव ने जब ब्रेकफास्ट के लिए पूछा तो उन्होंने कहा था कि मैं नारियल पानी, ऑरेंज जूस और केला लूंगा. बाद में सर ने सिर्फ नारियल पानी और जूस लिया... कहा कि केला मैं बाद में खाऊंगा. 14 जून को वो ठीक महसूस नहीं कर रहे थे वो थोड़े तनाव में लग रहे थे. लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्हें किस चीज का तनाव था."