scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एकता कपूर के घर गईं अंकिता लोखंडे, चेहरे पर दिखा सुशांत के जाने का गम

एकता कपूर के घर गईं अंकिता लोखंडे, चेहरे पर दिखा सुशांत के जाने का गम
  • 1/7
सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन ने कई लोगों को सदमे में डाल दिया है. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का सुशांत के निधन के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है. मंगलवार दोपहर अंकिता सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंची थीं. इसके बाद वे एकता कपूर के घर गई थीं.

फोटो -योगेन शाह
एकता कपूर के घर गईं अंकिता लोखंडे, चेहरे पर दिखा सुशांत के जाने का गम
  • 2/7
अंकिता लोखंडे को फिल्ममेकर संदीप सिंह के साथ एकता कपूर के घर से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान अंकिता काफी उदास नजर आईं. सुशांत के चले जाने से वे बहुत दुखी हैं.

फोटो -योगेन शाह
एकता कपूर के घर गईं अंकिता लोखंडे, चेहरे पर दिखा सुशांत के जाने का गम
  • 3/7
कयास ऐसे लगाए जा रहे हैं कि शायद एकता कपूर के घर पर सुशांत के लिए प्रेयर मीट का कार्यक्रम रखा जाएगा. एकता कपूर के ही सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव का रोल प्ले कर सुशांत सिंह राजपूत को फेम मिला था.

फोटो -योगेन शाह
Advertisement
एकता कपूर के घर गईं अंकिता लोखंडे, चेहरे पर दिखा सुशांत के जाने का गम
  • 4/7
इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का प्यार परवान चढ़ा था. जो बढ़ते वक्त के साथ-साथ भले ही धूमिल पड़ गया हो. मगर सुशांत की मौत पर अंकिता के ये बहते आंसू बताते हैं कि उनके दिल में सुशांत के लिए एक खास जगह थी.
एकता कपूर के घर गईं अंकिता लोखंडे, चेहरे पर दिखा सुशांत के जाने का गम
  • 5/7
अंकिता ही नहीं टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव की आई का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. वे यही नहीं समझ पा रही हैं कि इतनी इज्जत, शोहरत और पैसा होने के बाद भी सुशांत ने ये कदम आखिर क्यों उठाया.
एकता कपूर के घर गईं अंकिता लोखंडे, चेहरे पर दिखा सुशांत के जाने का गम
  • 6/7
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से अवसादग्रस्त थे और अपना इलाज भी करा रहे थे. मगर पिछले कुछ समय से उन्होंने अपनी दवाइयां खानी बंद कर दी थीं.
एकता कपूर के घर गईं अंकिता लोखंडे, चेहरे पर दिखा सुशांत के जाने का गम
  • 7/7
14 जून को एक्टर के फ्लैट से उनका शव बरामद किया गया. एक्टर ने खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.


फोटो -योगेन शाह
Advertisement
Advertisement