सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना पूरा हो गया है. 14 जून को उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस बात की फैंस में तकलीफ से ज्यादा नारागजी देखने को मिली. फैंस का मानना है कि सुशांत जैसे सफल अभिनेता सुसाइड नहीं कर सकते, उनकी मौत की सीबीआई जांच हो. हालांकि पुलिस अभी भी केस की जांच-पड़ताल जारी रखे हए है. आइए एक महीने बाद कहां तक पहुंचा केस और इन 30 दिनों के पूरे इन्वेस्टिगेशन पर एक नजर डालें.
सुशांत की सुसाइड केस की जांच में पुलिस ने कई बड़े प्रोड्यूसर्स और एक्टर से जुड़े हर एक व्यक्ति के बयान लिए. DCP अभिषेक त्रिमुखे की देखरेख में यह इनवेस्टिगेशन की जा रही है. पुलिस सुशांत के सुसाइड करने के पीछे छिपे कारण को सुलझाने की कोशिश में अभी भी लगी हुई है. अब तक 30 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें यशराज फिलम्स से लेकर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी शामिल हैं.
सुशांत की मौत के पांच दिन बाद ही उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती का बयान लिया गया था. लगभग 9 घंटे तक पूछताछ चली थी. रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने यशराज फिल्म्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया था. सुशांत ने रिया से भी अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने को कहा था. रिया के इस बयान से पहले कहा जा रहा था कि यशराज फिल्म्स ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म करने से मना किया है.
रिया चक्रवर्ती समेत सुशांत की पीआर गतिविधियों को हैंडल करने वालीं राधिका
निहलानी और पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के भी बयान दर्ज किए गए थे. इनके
अलावा सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से भी पूछताछ हुई थी. सुशांत ने रिया और
महेश को आखिरी बार कॉल किया था.
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में 17 जून को उनकी आखिरी फिल्म के
डायरेक्टर और दोस्त मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया गया था. उन्होंने एक्टर
के बारे में बताया कि वो फोन फ्रेंडली इंसान नहीं थे. वे प्लेस्टेशन काफी
खेलते थे. उनकी एस्ट्रोनॉमी में दिलचस्पी थी. जब वे एस्ट्रोनॉमी,
प्लेस्टेशन या रीडिंग में मशगूल होते थे तो फोन नहीं उठाते थे. 27 मई को
मुकेश के बर्थ डे पर सुशांत ने उन्हें विश किया था और दोनों ने फोन पर बात
की थी.
सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में संजना संघी ने एक्टर के साथ काम
किया था. संजना ने भी 30 जून को बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपनी मौजूदगी
दर्ज कराई. वे पुलिस को अपना बयान देने के लिए पहुंची थीं. संजना के साथ
उनकी एक रिलेटिव भी थीं.
6 जुलाई को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का बयान लिया गया. लगभग 3 घंटे तक
चली इस पूछताछ में संजय लीला भंसाली ने बताया कि सुशांत को उन्होंने
गोलियों की रासलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत ऑफर की थी.
लेकिन डेट इशू के कारण सुशांत इनमें से किसी भी फिल्म में काम नहीं कर
पाए.
27 जून को यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया था. यशराज फिल्म्स शेखर कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म पानी को प्रोड्यूस करने वाले थे. इसमें सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे और वे इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित भी थे. लेकिन क्रिएटिव टीम के साथ मनमुटाव और फिल्म के कंटेंट को लेकर इशू होने की वजह से इस फिल्म पर बात आगे नहीं बढ़ सकी.
बता दें पुलिस की जांच अभी भी जारी है. फैंस सुशांत के लिए न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
वहीं एक्टर की मौत के एक महीने बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट किया है. उन्होंने भगवान के सामने दिए जलाकर इसकी शुरुआत की है. सुशांत की मौत के बाद अंकिता बेहद दुखी थीं. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. वे सुशांत के सुसाइड के बाद उनके घर भी गई थीं.
24 जुलाई को सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा हॉटस्टार-डिज्नी पर रिलीज होगी. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म के रिलीज होने से पहले फैंस ने इसे थिएटर्स पर रिलीज करने की मांग की थी. लेकिन मुकेश छाबड़ा ने इसे सुशांत को श्रद्धांजलि देने के तौर पर हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला किया.