एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना हो गया है, लेकिन फैंस और एक्टर के करीबी अभी भी सुशांत के जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं. हर कोई सुशांत को याद कर रहा है. सुशांत के लिए स्पेशल पोस्ट कर रहा है.
सुशांत की आखिरी फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अब एक्टर की याद में एक पोस्ट लिखी है. साथ में ही सुशांत के साथ की कई सारी फोटोज भी शेयर की हैं.
मुकेश ने सुशांत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-
एक महीना हो गया है आज 😞 'अब तो कभी फ़ोन भी नहीं आएगा तेरा'. मुकेश सुशांत को काफी मिस कर रहे हैं.
मालूम हो कि सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए थे. 15 जून को सुशांत का अंतिम संस्कार हुआ था. पुलिस के मुताबिक, सुशांत डिप्रेशन में थे.
सुशांत के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए मुकेश ने कहा था, 'हम वास्तव में एक दूसरे के स्ट्रेस बस्टर हुआ करते थे. जब भी हमें मौका मिलता था, हम सेट पर नाचते-गाते और रिलैक्स करते थे.'
सुशांत की आखिरी फिल्म 24 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के साथ ही संजना संघी लीड
एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू कर रही हैं.
फोटोज- मुकेश छाबड़ा इंस्टाग्राम