scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत की डायरी के वो पन्ने, जिसमें अपने हाथों से लिखा था हर एक सपना

सुशांत की डायरी के वो पन्ने, जिसमें अपने हाथों से लिखा था हर एक सपना
  • 1/8
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया से चले जाने के बाद उनके वो सपने भी चले गए जो उन्होंने अपने, और अपने परिवार के लिए देखे थे. सुशांत सिंह राजपूत वो अभिनेता थे जो वक्त से बहुत आगे की प्लानिंग करके चला करते थे. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में सुशांत ने एक बार बताया था कि उनके पास एक डायरी है जिसमें वो अपने अगले पांच साल के सपने लिख कर रखते हैं. दिलचस्प बात ये है कि सुशांत वाकई इन सपनों को पूरा भी कर लेते थे.
सुशांत की डायरी के वो पन्ने, जिसमें अपने हाथों से लिखा था हर एक सपना
  • 2/8
अब सुशांत की वो डायरी सामने आई है जिसमें उन्होंने साल 2020 के लिए अपने सपनों की फेहरिस्त तैयार करके रखी हुई थी. आज हम आपके साथ सुशांत सिंह राजपूत की उसी डायरी के कुछ पन्ने  शेयर करने जा रहे हैं.
सुशांत की डायरी के वो पन्ने, जिसमें अपने हाथों से लिखा था हर एक सपना
  • 3/8
इन कागजों पर बिखरी ये स्याही दरअसल सुशांत की ही लिखावट है. सुशांत की अगले कुछ सालों की प्लानिंग ये थी कि वो लेखकों का एक पूल बनाना चाहते थे.
Advertisement
सुशांत की डायरी के वो पन्ने, जिसमें अपने हाथों से लिखा था हर एक सपना
  • 4/8
सुशांत कुछ सबसे नई और एक्सक्लूसिव स्क्रिप्ट्स के आधार पर कुछ बिल्कुल नई फिल्में बनाना चाहते थे. वो चाहते थे कि स्क्रिप्ट को एक बार लिखकर उसे पढ़ा और दोबारा पढ़ा जाए ताकि किरदार को निखाकर लाया जा सके.
सुशांत की डायरी के वो पन्ने, जिसमें अपने हाथों से लिखा था हर एक सपना
  • 5/8
सुशांत ने इन पन्नो में अपनी बहन प्रियंका का भी नाम लिखा है. उन्होंने इन पन्नो में बॉलीवुड को आगे ले जाने की अपनी पूरी प्लानिंग लिखी थी.
सुशांत की डायरी के वो पन्ने, जिसमें अपने हाथों से लिखा था हर एक सपना
  • 6/8
सुशांत ने इन पन्नो में लिखा है कि जो आप करते हैं वो उतना ही जरूरी है जितना कि जो आप बोलते हैं वो जरूरी है.
सुशांत की डायरी के वो पन्ने, जिसमें अपने हाथों से लिखा था हर एक सपना
  • 7/8
सुशांत की इस डायरी में उन्होंने लिखा है कि उनकी बहन इस टीम को हैंडल करेंगी जिसमें राइटर्स का एक पूल होगा. उनकी ये प्लानिंग उन्होंने साल 2018 में साल 2020 के लिए करके रखी थी.
सुशांत की डायरी के वो पन्ने, जिसमें अपने हाथों से लिखा था हर एक सपना
  • 8/8
सुशांत ने इन पन्नों में लिखा है कि अपनी लाइन्स को याद मत करो. उन्हें महसूस करो ताकि हम एक बिल्कुल अलग तरह का सिनेमा बना पाएं.
Advertisement
Advertisement