scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता

सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता
  • 1/10
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के डेढ़ महीने बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ी है. अंकिता का कहना है कि सुशांत ऐसा शख्स नहीं था जो सुसाइड करे या फिर डिप्रेशन में रहे. अंकिता ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि सुशांत के लिए पैसे कभी मैटर नहीं किए, वो तो छोटी चीजों में ही खुश रहता था.
सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता
  • 2/10
जब अंकिता से पूछा गया कि क्या कम पैसों की वजह से सुशांत डिप्रेशन में जा सकते हैं? तो अंकिता ने कहा- नहीं, कभी नहीं. सुशांत मनी माइंडेड बिल्कुल भी नहीं था.
सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता
  • 3/10
वो हमेशा कहता था कि सब कुछ खत्म हो जाएगा तो मैं खेती कर लूंगा. उससे पैसा कमा लूंगा. सुशांत के लिए पैसा कभी इतना जरूरी नहीं था.
Advertisement
सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता
  • 4/10
वो कुछ भी करके अपने आप को खुद से खड़ा कर सकता था. तो पैसों की वजह से डिप्रेशन में जाने की बातें गलत हैं. मैं इन पर भरोसा नहीं करती.
सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता
  • 5/10
अंकिता ने सुशांत संग हैप्पी मोमेंट्स याद किए. एक्ट्रेस ने कहा- वो बहुत फनी था. उसका खुद का सेंस ऑफ ह्यूमर था. उसके अपने ही जोक्स होते थे. जिस पर वो खुद ही हंसता था.

सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता
  • 6/10
पवित्र रिश्ता के समय हर दिन काफी अच्छा रहा. वो काफी मोटिवेट करता था. वो बहुत कुछ सिखा जाता था. उसे खाने का बेहद शौक था. उसे खाना दे दो वो सब भूल जाएगा.
सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता
  • 7/10
अंकिता ने कहा- वो सिंगिंग भी करता था. गाना आए या ना आए वो फिर भी गाता था. खुश रहता था. सुशांत हर चीज को लेकर पैशनेट था. उसके बड़े सपने थे. उसे सब कुछ करना था.


सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता
  • 8/10
सुशांत को डायरेक्टर भी बनना था, प्रोड्यूसर भी बनना था. सुशांत को चाहिए था कि उसे सब करना है. मैं इस सुशांत को जानती हूं और उसे ही याद करना चाहती हूं.
सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता
  • 9/10
अंकिता ने कहा- मैं चाहती हूं लोग सुशांत को हीरो, एक बेहतरीन इंसान समझकर जानें. वो बच्चों को एजुकेशन देता था. सुसाइड और डिप्रेशन उसके लिए बोलना गलत है. उसके बारे में अच्छा बोलो.
Advertisement
सुशांत के लिए मायने नहीं रखते थे पैसे, वो खाना देख खुश होता था: अंकिता
  • 10/10
PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement