सुशांत सिंह राजपूत के पिता और उनके परिवार के बाकी सदस्य पटना से मुंबई पहुंच गए हैं. मुंबई पहुंचने के बाद वे सीधा अपने बेटे के बांद्रा स्थित उस फ्लैट पर पहुंचे, जहां एक्टर ने खुदकुशी की थी.
अपने जवान बेटे को खोने पर सुशांत के पिता शॉक्ड हैं. सुशांत की बहनें, पिता और अन्य रिश्तेदार को इस हालात में देखना हर किसी को झकझोर कर रख देने वाला है.
सुशांत के घर के बाहर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें सुशांत का परिवार उनके बांद्रा स्थित फ्लैट पर जाते हुए दिखा. कोरोना की वजह से सभी लोग मास्क लगाकर पहुंचे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में होगा. 14 जून को अपने फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत मृत पाए गए थे. उन्होंने खुद को फांसी लगा ली थी.
रविवार देर रात सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सुशांत के निधन की वजह दम घुटना बताया गया है. इसका मतलब सुशांत की मौत सुसाइड की वजह से ही हुई है.
इस मुश्किल घड़ी में सुशांत के पिता को परिवारवाले संभाल रहे हैं. बेटे के निधन की खबर जानने के बाद तो वे निशब्द हो गए थे. उनके लिए नौजवान बेटे को खोने का सदमा इतना बड़ा था कि वे कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे.
सुशांत सिंह राजपूत 4 बहनों के इकलौते भाई थे. सुशांत की मां और एक बहन पहले ही दुनिय को अलविदा कह चुकी हैं. ऐसे में अब सुशांत को खो देना उनके बुजुर्ग पिता के लिए सदमे से कम नहीं है.
उधर, सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती सोमवार को कूपर अस्पताल पहुंचीं. सुशांत और रिया के रिलेशनशिप में होने की खबरें थीं. सुसाइड से पहले सुशांत ने रिया से भी बातचीत की थी.
PHOTOS: INSSTAGRAM