सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ईडी तेजी से जांच कर रही है. हर दिन कुछ नए अपडेट सामने आ रहे हैं. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं. वहीं सुशांत के पिता केके सिंह भी अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अब सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती को किए गए मैसेज के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं.
ये मैसेज नवंबर 2019 का है. सुशांत के पिता ने रिया को नवंबर 2019 में मैसेज किया था. मैसेज में वो अपने बेटे यानी सुशांत से बात करवाने के लिए रिया से रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं.
सुशांत
के पिता ने मैसेज में लिखा- 'जब तुम जान गई हो कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों
नहीं की. आखिर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा
रही हो.'
'तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे
भी रहे. इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो.'
इसके अलावा सुशांत के पापा ने
श्रुति मोदी को भेजा था उन्होंने लिखा- 'मैं जानता हूं कि सुशांत के
सारे काम और उसे भी तुम देखती हो. वह अभी किस स्थिति में है, इसके लिए बात
करना चाह रहे थे.'
'सुशांत से बात हुई थी तो वह कह रहा था कि मैं बहुत
परेशान हूं. अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए. इसलिए
तुमसे बात करना चाह रहा था. अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई जाना
चाहता हूं. फ्लाइट का टिकट भेज दो.'
मैसेजेस से ऐसा लग रहा है सुशांत को लेकर उनके पिता काफी परेशान थे और सुशांत का फैमिली मेंबर्स से ज्यादा कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था. सुशांत के पिता अपने बेटे को लेकर काफी चिंतित थे. उनकी बेबसी देखने को मिल रही है. वे बेटे की परेशानी को लेकर
रिया और श्रुति से बात करना चाहते थे.
मालूम हो कि सुशांत केस की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है. सुशांत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. तभी से फैंस उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, सुशांत डिप्रेशन में थे.