scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

काई पो छे से छिछोरे तक, बॉक्स ऑफिस पर सुशांत की फिल्मों की ऐसी रही कमाई

काई पो छे से छिछोरे तक, बॉक्स ऑफिस पर सुशांत की फिल्मों की ऐसी रही कमाई
  • 1/9
टीवी की दुनिया से फिल्म जगत में आकर धमाकेदार एंट्री, फिर 34 साल की उम्र में सफलता की उन ऊंचाइयों को छूना, जिसके बारे में लोग कल्पना ही करते हैं. एक्टर सुशांत ने अपने छोटे से करियर में काफी कुछ हासिल किया. पहली फिल्म काई पो छे से सुशांत ने बता दिया था कि वे लंबी पारी खेलने बॉलीवुड में आए थे. सुशांत ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. जानते हैं एक्टर की फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
काई पो छे से छिछोरे तक, बॉक्स ऑफिस पर सुशांत की फिल्मों की ऐसी रही कमाई
  • 2/9
सुशांत की पहली मूवी काई पो छे ने बॉक्स ऑफिस पर उम्दा बिजनेस नहीं किया था. लेकिन मूवी को क्रिटिक्स ने बेहद सराहा था. इसमें सुशांत के कैरेक्टर का नाम इशान भट्ट था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 49.67 करोड़ कमाए थे.
काई पो छे से छिछोरे तक, बॉक्स ऑफिस पर सुशांत की फिल्मों की ऐसी रही कमाई
  • 3/9
सुशांत की दूसरी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस को दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. इसमें सुशांत के साथ परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर दिखी थीं. मूवी का लाइफटाइम बिजनेस 46.60 करोड़ है.

Advertisement
काई पो छे से छिछोरे तक, बॉक्स ऑफिस पर सुशांत की फिल्मों की ऐसी रही कमाई
  • 4/9
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत आमिर खान की फिल्म पीके में नजर आए. हालांकि मूवी में सुशांत का रोल बड़ा नहीं था. लेकिन सपोर्टिंग रोल में वे शानदार लगे. पीके ने  340 करोड़ का जबरदस्त कारोबार किया था.
काई पो छे से छिछोरे तक, बॉक्स ऑफिस पर सुशांत की फिल्मों की ऐसी रही कमाई
  • 5/9
सुशांत ने 2016 में धोनी की बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम किया था. ये फिल्म सुशांत के करियर के लिए गेमचेंजर साबित हुई थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 133.04 करोड़ कमाए थे.
काई पो छे से छिछोरे तक, बॉक्स ऑफिस पर सुशांत की फिल्मों की ऐसी रही कमाई
  • 6/9
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर मूवी केदारनाथ ने मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी मूवी में सुशांत के काम की तारीफ हुई थी. फिल्म ने 66.52 करोड़ कमाए थे.
काई पो छे से छिछोरे तक, बॉक्स ऑफिस पर सुशांत की फिल्मों की ऐसी रही कमाई
  • 7/9
सुशांत ने फिल्म सोनचिड़िया के लिए कड़ी मेहनत की थी. इसमें वे डकैत बने थे. लेकिन फिल्म उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं निकाल पाई थी. मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 6.60 करोड़ रहा.
काई पो छे से छिछोरे तक, बॉक्स ऑफिस पर सुशांत की फिल्मों की ऐसी रही कमाई
  • 8/9
सुशांत की पिछली फिल्म छिछोरे ने क्रिटिक्स की वाहवाही लूटी थी. सुशांत के काम की जबरदस्त तारीफ हुई थी. फिल्म ने 153.09 करोड़ का कारोबार किया था.
काई पो छे से छिछोरे तक, बॉक्स ऑफिस पर सुशांत की फिल्मों की ऐसी रही कमाई
  • 9/9
इन सभी फिल्मों के अलावा सुशांत ने राबता, ड्राइव, वेलकम टू न्यूयॉर्क, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में भी काम किया. इन मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक कारोबार नहीं किया था. सुशांत का आखिरी फिल्म दिल बेचारा है. जिसे अभी रिलीज होना है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement