सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की फिल्म 'राबता' का ट्रेलर लॉन्च था. ट्रेलर लॉन्च के दौरान सुशांत की एक जर्नलिस्ट से नोक-झोंक हो गई.
दरअसल एक पत्रकार ने सुशांत से कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर उनकी राय मान ली.
सुशांत इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहे थे.
कृति सैनन ने कह दिया कि वो इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहतीं.
उसके बाद सुशांत से पत्रकार ने कहा कि आपके जैसा पब्लिक फिगर क्यों ऐसे सवालों से बचता है.
सुशांत ने पत्रकार को शांत करने की कोशिश की और कहा कि वो इस सवाल का जवाब देने के लिए सही इंसान नहीं है. लेकिन पत्रकार इतने से नहीं मानी.
इस पर सुशांत को गुस्सा आ गया. सुशांत ने कहा कि क्या उन्हें उन सवालों का जवाब देना जरूरी है, जिसके बारे में वो नहीं जानते और यह कहां लिखा है कि पब्लिक फिगर को सब कुछ की जानकारी होनी चाहिए.
लेकिन इसके बाद भी वो पत्रकार अपने सवालों के साथ डटी रही. इसपर सुशांत ने उन्हें नजरअंदाज करना ही सही समझा.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति और सुशांत फन मूड में भी दिखाई दिए.
इस दौरान फिल्म में निगेटिव रोल में दिखने वाले जिम सरभ भी मौजूद थे.
राबता 9 जून को रिलीज होगी.
यह सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की एक साथ पहली फिल्म है.
दोनों की अफेयर की चर्चा बॉलीवुड के गलियारें में बहुत तेज है.
फिल्म को दिनेश विजन डायरेक्ट कर रहे हैं.
Pictures By:Yogen Shah