scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें

अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें
  • 1/10
सुशांत सिंह राजपूत की सबसे बड़ी बहन की बेटी मल्लिका सिंह को मामा की याद सता रही है. सुशांत का और मल्लिका का रिश्ता बहुत गहरा था और दोनों अक्सर साथ में समय बिताया करते थे. अब मल्लिका और सुशांत की कुछ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं.

अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें
  • 2/10
ये फोटोज साल 2017 और 2018 की हैं. अभी मल्लिका सिंह 21 साल की हैं. उनका जन्म तब हुआ था जब सुशांत सिर्फ 14 साल के थे.

अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें
  • 3/10
मल्लिका सुशांत की पहली भांजी हैं और शुरुआत से ही सुशांत के बेहद करीब रही हैं.
Advertisement
अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें
  • 4/10
मल्लिका सिंह और सुशांत एक दूसरे के बेहद करीब थे. सुशांत मल्लिका के मामा होने के साथ-साथ मेंटर भी थे.
अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें
  • 5/10
सुशांत अक्सर मल्लिका को अपनी फिल्मों के सेट्स पर बुलाया करते थे. ऐसे दोनों मामा-भांजी साथ समय बिताते थे. इतना ही नहीं दोनों को स्नैपचैट के फिल्टर्स से भी प्यार था.
अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें
  • 6/10
दोनों साथ में खूब मस्ती किया करते थे. सुशांत हमेशा मल्लिका को बड़े सपने देखने की सीख देते थे. साथ ही उन्होंने मल्लिका को यूएस की यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा में क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई करने के लिए भी कहा था.
अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें
  • 7/10
मल्लिका और सुशांत हर चीज शेयर करते थे. ऐसे में सुशांत, मल्लिका को एक्टिंग के बारे में भी बताते थे. सुशांत के लिए एक्टिंग एक बढ़िया आर्ट फॉर्म थी ना कि ग्लैमर की दुनिया में जाने का जरिया.
अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें
  • 8/10
सुशांत ने मल्लिका से वादा किया था कि जब वे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो जाएंगी तो दोनों मिलकर नॉर्वे की ट्रिप पर जाएंगे. अफसोस ऐसा नहीं हुआ.
अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें
  • 9/10
अब सुशांत के गुजर जाने के बाद मल्लिका सिंह उनकी याद में एस्ट्रोनॉमी की पढ़ाई कर रही हैं. सभी को पता है कि सुशांत को एस्ट्रोनॉमी और उससे जुड़ी हर बात से प्यार था.
Advertisement
अधूरा रह गया भांजी मल्लिका से किया सुशांत का वादा, सामने आईं तस्वीरें
  • 10/10
सुशांत के निधन के बाद मल्लिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ खिंचवाया अपना बचपन का फोटो शेयर कर लिखा था कि वे अपनी गुलशन मामा यानी से बेहद प्यार करती हैं और उन्हें हमेशा याद करती रहेंगी.
Advertisement
Advertisement