सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर में 9 अप्रैल 2019 को कालसर्प दोष पूजा हुई थी. जिसका वीडियो अब सामने आया है. पूजा में सुशांत के परिवारवाले शामिल हुए थे. ये खास पूजा सुशांत के लिए रखी गई थी. पूजा कराने के लिए नासिक के त्रयंबकेश्वर से 13 पंडित आए थे. उन्होंने रुद्राभिषेक भी कराया था.
इस पूजा में सुशांत पूजा श्रद्धा और भक्तिभाव से शामिल हुए थे. वीडियो में सुशांत के बगल में उनके जीजा और बहन प्रियंका बैठी नजर आईं.
पूजा कराने वाले पंडित नारायण शास्त्री ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि उस वक्त सुशांत को देख उन्हें नहीं लगा था कि वे कभी आत्महत्या जैसा बड़ा कदम भी उठा सकते हैं.
पंडित ने ये भी बताया कि वे रिया को नहीं जानते. पूजा के वीडियो में रिया कहीं नजर नहीं आ रही हैं. वैसे रिया का ना दिखना भी बड़ा सवाल खड़ा करता है. सुशांत की बहनें और कुछ करीबी ही वीडियो में दिख रहे हैं.
ये पूजा 4-5 घंटे चली थी. नारायण शास्त्री के मुताबिक, सुशांत बहुत ही खुशमिजाज शख्स थे. उन्हें विश्वास ही नहीं होता कि वे ऐसा कर सकते हैं. सुशांत इस पूजा से काफी खुश थे.
पंडित ने बताया कि ये पूजा व्यापार, नौकरी, जिंदगी में आई परेशानी के निवारण के लिए की जाती है. सुशांत में किसी तरह का दोष नहीं था. केवल शिवजी का रुद्राभिषेक हुआ था.
बता दें, सुशांत शिवजी के भक्त थे. उन्होंने अपने इंस्टा पर शिवजी की तस्वीरें भी शेयर की थीं. वीडियो में सुशांत भजन गाते हुए और मुस्कुराते हुए भी नजर आते हैं.
सुशांत के लिए ये पूजा उनकी बहन प्रियंका ने रखवाई थी. कहा जा रहा है कि सुशांत अपनी बहन प्रियंका के काफी करीब थे. दोनों सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ होते थे.
परिवार के सूत्रों ने अगस्त 2019 में सुशांत के अकाउंट से निकाले गए पैसों पर सवाल पूछे हैं. ये पैसे पूजा के नाम पर निकाले गए थे. सुशांत की अकाउंट डिटेल्स से ये बात सामने आई है कि कई बार एक्टर के अकाउंट से पूजा सामग्री के नाम पर पैसे निकाले गए थे.