scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
  • 1/7
सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने घर-पर‍िवार, दोस्तों समेत पूरा देश हिला कर रख दिया. उनके जाने का दुख सिर्फ उनके पर‍िवार या फैंस को ही नहीं बल्क‍ि उनके डॉगी फज को भी है. फज सुशांत को बहुत प्यारा था.

सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
  • 2/7
अब अपने मालिक और दोस्त सुशांत के जाने से फज भी दुखी है. दोनों की कुछ तस्वीरें और वीड‍ियोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं जिनमें उनका एक-दूसरे के प्रति लगाव साफ झलकता है.

सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
  • 3/7
बिग बॉस के कंटेस्टेंट मनवीर गुर्जर ने भी सुशांत और फज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं एक वीड‍ियो में फज बार बार सुशांत के कमरे की ओर जाता नजर आ रहा है. वह वहां कुछ देर खड़ा होकर इधर-उधर देखता है, फिर वापस लौट आता है. फज मोबाइल में अपने मालिक की तस्वीर देखते वक्त भी दुखी नजर आ रहा है.

Advertisement
सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
  • 4/7
एक और वीड‍ियो में सुशांत और फज की दोस्ती देखी जा सकती है. वीड‍ियो में दोनों गार्डन में खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे वीड‍ियो में सुशांत फज को गोद पर बिठाकर उसे प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं.

सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
  • 5/7
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था. बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. हालांकि सुसाइड स्थल से कोई सुसाइड नोट या कुछ भी नहीं मिला, लेक‍िन पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
  • 6/7
इस मामले में उनके करीबी दोस्तों से पूछताछ जारी है. रिया चक्रवर्ती और सुशांत के पीआर मैनेजर्स के भी बयान लिए गए हैं.

सुशांत के जाने से दुखी उनका डॉगी, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
  • 7/7
सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया था. जबकि पटना में गंगा नदी में एक्टर की अस्थ‍ियां विसर्ज‍ित की गईं. इस मौके पर उनका पूरा पर‍िवार साथ था.
Advertisement
Advertisement