भारतीय रेसलर दलीप सिंह राणा यानी महाबली खली के जीवन पर बॉलीवुड में फिल्म का निर्माण होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ ने इसके लिए द ग्रेट खली के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए राइट्स भी खरीद लिए हैं. फिल्म में मामूली आदमी दिलीप सिंह के खली बनने की जर्नी दिखाने की योजना है. जिस बॉलीवुड एक्टर को खली की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है उन्होंने इससे पहले एक स्पोर्ट्स पर्सन के जीवन पर बनी फिल्म में दमदार एक्टिंग कर चुके हैं.
खली की भूमिका के लिए सुशांत सिंह राजपूत को अप्रोच किया गया है. सुशांत इस वक्त अभिषेक कपूर के निर्देशन में 'केदारनाथ' के लिए शूटिंग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक़ खली का रोल करने के लिए अप्रोच किया गया है पर अभी उन्होंने हामी नहीं भरी है. अगर सुशांत ने खली को साइन किया तो यह उनके करियर की तीसरी बायोपिक होगी. इससे पहले वो महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की बड़ी हिट थी. उनके काम को सराहा गया था. हालांकि कद-काठी के लिहाज से सुशांत खली जैसे नहीं दिखते. अंदरखाने चर्चा यह भी है कि सुशांत, रोल करने के लिए परफेक्ट फेस नहीं हो सकते हैं.
वैसे खली कई फिल्मों और टीवी प्रोग्राम में नजर आ चुके हैं. बॉलीवुड की दो फिल्मों कुश्ती और रामा द सेवियर में उन्होंने छोटी भूमिकाएं की हैं. वो बिग बॉस जैसे शो में नजर आ चुके हैं.
खली का जन्म हिमाचल प्रदेश के धिराइना में एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम ज्वाला राम और माता का नाम तांडी देवी है. 2002 में उन्होंने हरमिंदर कौर से शादी की थी. उनका शरीर काफी भारी-भरकम है. ये रेसलर 7 फीट 1 इंच का है. वजन करीब 157 किलो है. खबरों की मानें तो एक दिन की उनकी खुराक एक फैमिली की खुराक के बराबर है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो नाश्ते में 10 से 15 अंडे, दूध खाते हैं. जबकि दोपहर के खाने में दाल-रोटी के साथ चिकन और चावल खाना पसंद करते हैं. शाम उनके खाने में अनिवार्य रूप से चिकन शामिल रहता है.
खली को एक्रोमेगली से पीड़ित बताया जाता है. इसमें शरीर का हार्मोनल संतुलन बिगड़ जाता है. इस वजह से संबंधित व्यक्ति का चेहरा, शरीर महामानव जैसा हो जाता है. मशहूर होने से पहले खली शिमला में एक दुकान पर काम करते थे. उनके ऊपर डीजीपी महल सिंह भुल्लर की नजर पड़ी. भुल्लर ने उन्हें पंजाब पुलिस में भर्ती करवाया. बाद में उन्होंने रेसलिंग में किस्मत आजमाई और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास है. एक समय में उनकी अमेरिका में खूब वाहवाही थी.