सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर धीरे-धीरे सामने आ रही बातों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक्टर की पोस्टमार्टम को भी शक की नजरों से देखा जा रहा. इसमें जो मुख्य सवाल है वो ये कि सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम को लेकर आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों थी. क्यों उनके पोस्टमार्टम के लिए सुशांत के पिता का इंतजार तक नहीं किया गया?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखें तो यह 14 जून को एक्टर की मौत के दिन ही रात 11 बजे से 12.30 बजे के बीच हुआ था. इस दौरान सुशांत के पिता या उनके परिवार का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था.
ये संदेह मुंबई पुलिस की जांच पर बड़ा सवाल उठाता है. बता दें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में दम घुटने को एक्टर की मौत का कारण बताया गया है. यह पोस्टमार्टम कूपर हॉस्पिटल में किया गया था.
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव दोपहर 3:30 बजे कूपर हॉस्पिटल लाया गया. 4 बजे तक मेडिकल ऑफिसर ने सुशांत के मृत शरीर का परीक्षण किया और तकरीबन 4 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद मृत शरीर को पुलिस डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया. रिपोर्ट्स में सामने आया कि 14 जून की रात एक्टर की ऑटोप्सी होगी.
जिस वक्त सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया, उस वक्त कई रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि जिया खान जैसे जितने भी सेलेब्स ने सुसाइड की उनका पोस्टमार्टम कूपर हॉस्पिटल में ही किया गया है. ऐसे में लोगों का ये सवाल उठाना लाजिमी है कि आखिर क्यों सभी सेलेब्स के कंट्रोवर्सिल सुसाइड केसेज पर यहीं पोस्टमार्टम किया जाता है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत की असल वजह का सबसे पुख्ता सबूत माना जाता है.
पोस्टमार्टम के बाद फॉरेंसिक टीम ने सुशांत के विसरा को रिपोर्ट के लिए सुरक्षित रख लिया था. सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी 16 दिनों बाद आ गई जिसमें कहा गया कि सुशांत के शरीर में किसी भी तरह का संदिग्ध केमिकल या जहर नहीं पाया गया और ये आत्महत्या का मामला है.
पिछले दिनों जब सुशांत के पिता के के सिंह ने बिहार पुलिस थाने में एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, उसके बाद से इस मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. बिहार पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है.
फिलहाल बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि मुंबई पुलिस पहले तो मदद करने के लिए तैयार थी लेकिन अचानक एक कॉल के बाद वह पलट गई. सुशांत की मैनेजर दिशा सालियन की सुसाइड की जांच के लिए जब उनसे रिपोर्ट्स मांगे गए तो उन्होंने फोल्डर डिलीट होने का हवाला दिया.
अब तक इस केस में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी मानी जा रही हैं. उनपर सुशांत के पिता ने पैसों में हेराफेरी से लेकर और बेटे संग रिश्ता खराब करने समेत कई आरोप लगाए हैं.