एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 महीने होने जा रहे हैं. जांच एजेंसियां तो अपना काम कर ही रही हैं, इसके अलावा नेता भी बयानबाजी के जरिए केस की दिशा लगातार बदल रहे हैं.
अब शिवसेना नेता संजय राउत ने मुखपत्र सामना के जरिए सुशांत और अंकिता के रिलेशन को लेकर बड़ी बात कह दी है. उनके मुताबिक इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि आखिर क्यों सुशांत-अंकिता एक दूसरे से अलग हुए थे.
अब मालूम हो कि सुशांत पूरे 6 साल तक अंकित लोखंडे संग रिलेशन में थे. टीवी की दुनिया में उनकी जोड़ी को टॉप में शुमार किया जाता था.
दोनों ने साथ में एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता में काम किया था. बताया जाता है कि उस सीरियल के वक्त ही सुशांत, अंकिता के करीब आए थे और दोनों का प्यार परवान चढ़ा था.
इसके बाद सुशांत और अंकिता ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था. उस शो में ही सुशांत ने पहली बार सभी के सामने अंकिता लोखंडे को प्रपोज किया था. उनका वो वीडियो काफी वायरल हुआ था.
लेकिन सुशांत ने जब टीवी को छोड़ फिल्मों का सफर तय किया, तब अंकिता और सुशांत के रिश्ते में तनाव की बात सामने आने लगी.
दोनों के ब्रेकअप की वजह कभी सामने नहीं आई, लेकिन बताया गया कि सुशांत और अंकिता के बीच काफी झगड़े होने लगे थे. सुशांत का अंकिता से मिलना भी कम हो गया था.
खबरें तो ऐसी भी सामने आई थीं कि सुशांत, अंकिता के एक्टिंग छोड़ने वाले फैसले से खुश नहीं थे. सुशांत,अंकिता को हमेशा काम करते और सफल देखना चाहते थे. खुद अंकिता ने कभी अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर नहीं बताया है. लेकिन सुशांत उन से दूर भी हुए और बाद में रिया चक्रवर्ती संग रिलेशन में भी रहे.