scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सालों बाद क्यों अंकिता से अलग हुए सुशांत? नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज

सालों बाद क्यों अंकिता से अलग हुए सुशांत? नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज
  • 1/8
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 महीने होने जा रहे हैं. जांच एजेंसियां तो अपना काम कर ही रही हैं, इसके अलावा नेता भी बयानबाजी के जरिए केस की दिशा लगातार बदल रहे हैं.
सालों बाद क्यों अंकिता से अलग हुए सुशांत? नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज
  • 2/8
अब शिवसेना नेता संजय राउत ने मुखपत्र सामना के जरिए सुशांत और अंकिता के रिलेशन को लेकर बड़ी बात कह दी है. उनके मुताबिक इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि आखिर क्यों सुशांत-अंकिता एक दूसरे से अलग हुए थे.
सालों बाद क्यों अंकिता से अलग हुए सुशांत? नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज
  • 3/8
अब मालूम हो कि सुशांत पूरे 6 साल तक अंकित लोखंडे संग रिलेशन में थे. टीवी की दुनिया में उनकी जोड़ी को टॉप में शुमार किया जाता था.
Advertisement
सालों बाद क्यों अंकिता से अलग हुए सुशांत? नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज
  • 4/8
दोनों ने साथ में एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता में काम किया था. बताया जाता है कि उस सीरियल के वक्त ही सुशांत, अंकिता के करीब आए थे और दोनों का प्यार परवान चढ़ा था.
सालों बाद क्यों अंकिता से अलग हुए सुशांत? नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज
  • 5/8
इसके बाद सुशांत और अंकिता ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था. उस शो में ही सुशांत ने पहली बार सभी के सामने अंकिता लोखंडे को प्रपोज किया था. उनका वो वीडियो काफी वायरल हुआ था.
सालों बाद क्यों अंकिता से अलग हुए सुशांत? नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज
  • 6/8
लेकिन सुशांत ने जब टीवी को छोड़ फिल्मों का सफर तय किया, तब अंकिता और सुशांत के रिश्ते में तनाव की बात सामने आने लगी.
सालों बाद क्यों अंकिता से अलग हुए सुशांत? नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज
  • 7/8
दोनों के ब्रेकअप की वजह कभी सामने नहीं आई, लेकिन बताया गया कि सुशांत और अंकिता के बीच काफी झगड़े होने लगे थे. सुशांत का अंकिता से मिलना भी कम हो गया था.
सालों बाद क्यों अंकिता से अलग हुए सुशांत? नेशनल टीवी पर किया था प्रपोज
  • 8/8
खबरें तो ऐसी भी सामने आई थीं कि सुशांत, अंकिता के एक्टिंग छोड़ने वाले फैसले से खुश नहीं थे. सुशांत,अंकिता को हमेशा काम करते और सफल देखना चाहते थे. खुद अंकिता ने कभी अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर नहीं बताया है. लेकिन सुशांत उन से दूर भी हुए और बाद में रिया चक्रवर्ती संग रिलेशन में भी रहे.
Advertisement
Advertisement