सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो चुकी है और फैंस की खुशी और गम का कोई ठिकाना नहीं है. खुशी इस बात की कि उनके फेवरेट स्टार की फिल्म आखिरकार उन्हें देखने को मिल रहे हैं और गम इस बात का कि इसके बाद सुशांत की कोई और नई फिल्म नहीं आएगी.
हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल बेचारा फिल्म के कुछ बेस्ट सीन्स, जिन्होंने इस फिल्म को खूबसूरत बनाया.
फिल्म की शुरुआत में इस तरह सुशांत सिंह राजपूत को याद किया गया है. ये सीन फैंस को खूब रुला रहा है.
दिल बेचारा की शुरुआत भले ही कीजी बासु यानी संजना संघी की कहानी से होती है, लेकिन कीजी की जिंदगी और दिल बेचारा दोनों में रंग भरते हैं सुशांत सिंह राजपूत. उनकी एंट्री का मस्तीभरा सीन बताता है कि वो कितने जिंदादिल इंसान थे.
ये दिल बेचारा के सबसे क्यूट सीन्स में से एक है. पूरी फिल्म मे सुशांत सिंह राजपूत को आप उछलते-कूदते ही देखेंगे लेकिन इस सीन में उनका 'चल झूठी' बोलना जितना क्यूट है, उतना शायद कुछ भी नहीं.
कीजी और मैनी की दोस्ती होने के बाद दोनों का मैनी के दोस्त जगदीश पांडे के साथ फिल्म बनाने निकल पड़ना बेहद मजेदार था. उन्हीं मजेदार पलों में से एक है ये सीन. वैसे मैनी, सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक भोजपुरी फिल्म बनाना चाहता है, जिसका नाम उसने 'रजनी आवत है, सपने जगावत है' रखा है.
ये फिल्म के सबसे बढ़िया सीक्वन्स में से एक है. कीजी और मैनी का एक साथ रोमांटिक अंदाज में बाहर जाना. यहां सुशांत और संजना की केमिस्ट्री काफी खूबसूरत है.
ये फिल्म के सबसे रोमांटिक सीन्स में से एक है. कीजी और मैनी का प्यार परवान चढ़ रहा है और दोनों एक दूसरे की आंखों मे खोए हुए हैं. जिस प्यार के साथ दोनों एक दूसरे को देखते हैं, वो सही में आपके दिल को छू जाता है.
कीजी और मैनी की दोस्ती तो कमाल है ही, साथ ही मैनी का बासु परिवार के साथ रिश्ता भी काफी खास है. कीजी की मां संग मैनी की नोकझोंक और पिता संग उसकी मस्ती भरा ये सीन बेहद क्यूट है.
कीजी को कैंसर है और ये बात वो पहले ही बता चुकी है. ऐसे में मुश्किल समय में भी मैनी उसके साथ रहना चाहता है. कीजी की बुरी हालत देखकर मैनी उससे दूर नहीं रह पाता. ये सीन देखकर आप इमोशनल और खुश दोनों होंगे.
कीजी और मैनी के रोमांटिक सीन्स में से एक इस सीन की अपनी अलग खासियत है. पेरिस की ठंड में दोनों को एक दूसरे की बाहों में खोए हुए देखना बहुत अच्छा लगता है.
फिल्म मे बहुत सारे इमोशनल सीन्स हैं, जिनमें से इसे देखना बेहद मुश्किल है. कीजी और मैनी का ये सीन काफी दर्द भरा है, जिसे देखकर आपकी आंखों से आंसुओं का टपकना पक्का है.
कीजी के लिए मैनी का मैसेज भी फिल्म के सबसे इमोशनल सीन्स में से एक है. इस सीन में फिल्म के किरदारों के साथ आप भी रो देंगे.