scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये

सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये
  • 1/10
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह रक्षाबंधन पर अपने भाई को मिस कर रही हैं. उन्होंने भाई संग बचपन की कुछ तस्वीरें साझा कर इमोशनल पोस्ट लिखा है. इन तस्वीरों में सुशांत अपनी चारों बहनों के बीच घ‍िरे राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं.

सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये
  • 2/10
पोस्ट में श्वेता ने लिखा- 'हैप्पी रक्षाबंधन मेरा स्वीट सा बेबी...बहुत प्यार करते हैं हम आपको जान...और हमेशा करते रहेंगे...तुम थे, तुम हो और तुम हमेशा हमारी शान रहोगे'.

सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये
  • 3/10
उनके इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने ज्यादा कुछ ना बोलते हुए बस श्वेता के नाम 'दी' पोस्ट कर भावुक कर देने वाला जवाब लिखा.

Advertisement
सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये
  • 4/10
श्वेता अमेरिका में रहती हैं. सुशांत के जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर भाई को न्याय दिलाने की मांग की है. सुशांत के निधन के बाद से श्वेता बुरी तरह टूट गई हैं.
सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये
  • 5/10
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दूसरी बार चिट्ठी लिखकर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की अपील की है. वे बार-बार लोगों से भी इस काम में उनका साथ देने रहने को कहती आ रही हैं.
सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये
  • 6/10
इससे पहले सुशांत की एक और बहन रानी ने भी भाई के नाम एक इमोशनल पोस्ट साझा किया था. उन्होंने सुशांत के लिए एक भावुक कर देने वाली कव‍िता लिखी थी जिसमें उन्होंने अपने भाई को अपने बच्चे के समान बताया था.
सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये
  • 7/10
रानी लिखती हैं- 'गुलशन, मेरा बच्चा... पैंतीस साल के बाद ये पहला अवसर है जब पूजा की थाल सजी है. आरती का दीया भी जल रहा है. हल्दी-चंदन का टीका भी है. मिठाई भी है. राखी भी है. बस वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतार सकूं.'

सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये
  • 8/10
'वो ललाट नहीं है जिसपर टीका सजा सकूं. वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं. वो मुंह नहीं जिसे मीठा कर सकूं. वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं. वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं.'

सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये
  • 9/10
श्वेता ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सुशांत की चारों बहनें मीतू, प्रियंका, नीतू और श्वेता देखी जा सकती हैं. सुशांत अपनी सभी बहनों के करीब थे और उन पर जान छिड़कते थे.

Advertisement
सुशांत की बहन श्वेता ने भाई को राखी बांधते हुए शेयर की पुरानी फोटो, लिखा ये
  • 10/10
सुशांत सिंह राजपूत ने कई मौकों पर बताया था कि वे मीतू सिंह को अपनी दूसरी मां मानते थे. वे मीतू के सबसे करीब थे. सुशांत के सुसाइड से पहले भी मीतू की एक्टर से बात हुई थी.

Advertisement
Advertisement