एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा हो गया है,लेकिन उनके जाने का गम उनके परिवार के लिए कम नहीं हुआ है. कहने को तो सुशांत सभी के करीबी थे, लेकिन उनका उनकी बहनों संग खास रिश्ता था.
सुशांत की चार बहने थीं- मीतू, प्रियंका, नीतू और श्वेता. सुशांत अपनी सभी बहनों के करीब थे और उन पर जान छिड़कते थे.
सुशांत सिंह राजपूत ने कई मौकों पर बताया था कि वे मीतू सिंह को अपनी दूसरी मां मानते थे. वे मीतू के सबसे करीब थे. सुशांत के सुसाइड से पहले भी मीतू की एक्टर से बात हुई थी.
मालूम हो कि मीतू सिंह असल जिंदगी में एक क्रिकेटर हैं. उन्होंने स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेला हुआ है. ऐसे में जब सुशांत ने अपनी पहली फिल्म काय पो छे में काम किया था, तब उन्होंने बताया था कि इशान के किरदार के लिए उन्होंने अपनी बहन मीतू से प्रेरणा ली थी. सुशांत, मीतू को अपना आर्दश मानते थे.
वहीं अब जब सुशांत हमारे बीच नहीं हैं, तब मीतू सिंह उन्हें न्याय दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. उन्होंने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं.
सुशांत की एक बहन प्रियंका सिंह भी हैं जो दिल्ली में रहती हैं. वे पेशे से वकील हैं और सामाजिक कार्यों में भी दिलचस्पी रखती हैं. प्रियंका को भी सुशांत के जाने से गहरा सदमा पहुंचा है.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत की एक सबसे बड़ी बहन बताई जाती हैं- नीतू सिंह. सुशांत, नीतू के भी काफी करीब थे. वे उन्हें काफी मानते थे. मालूम हो कि नीतू के पति ओ पी सिंह हरियाणा के एडीजी हैं. इस समय सुशांत मामले में उनका नाम भी सुर्खियों में चल रहा है.
सुशांत की बहन श्वेता अमेरिका में रहती हैं. सुशांत के जाने के बाद अगर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट लिखी है तो वे श्वेता ही हैं. सुशांत के निधन के बाद से श्वेता बुरी तरह टूट गई हैं.
श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि सुशांत काफी
मन्नतों के बाद हुए थे. श्वेता और सुशांत के बॉन्ड को इसी बात से समझा जा
सकता है कि दोनों साथ में ही डांस करते थे, साथ में ही खेलते थे और साथ में
ही खूब सारी बदमाशियां करते थे.
श्वेता ने यहां तक बताया है कि घर में हर
कोई सुशांत को प्यार से गुलशन बुलाया करता था. खुद श्वेता भी अपने भाई की स्माइल की दीवानी थीं. उन्होंने बताया था कि सुशांत सभी को खुश रखने वाले इंसान थे. रक्षाबंधन के दिन सुशांत की बहन ने उनके लिए भावुक कर देने वाली कविता लिखी है. ये मौका सुशांत के परिवार के लिए बहुत दर्दभरा है.