लंबी लड़ाई के बाद बुधवार को आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में एक्टर के पिता द्वारा कराई गई FIR को सही माना है और उसके आधार पर बिहार सराकर की सीबीआई जांच की अनुशंसा और केंद्र सरकार की सीबीआई जांच के आदेश को भी सही माना है.
सुशांत के परिवार और सपोर्टर्स के अलावा उनके करोड़ों फैन्स इस बात से खुश हैं कि अब कम से कम इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और बिहार पुलिस व मुंबई पुलिस के बीच जो गफलत चल रही थी वो भी खत्म होगी. हालांकि सीबीआई के लिए भी इस मामले की जांच आसान नहीं होगी. ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब सीबीआई को तलाशने हैं.
2/15
- सुशांत की मौत खुदकुशी है या कत्ल?
पहला और सबसे जरूरी सवाल जिसका जवाब सभी जानना चाहते हैं वो यही है कि क्या सुशांत ने आत्महत्या की है या उनका कत्ल हुआ है?
3/15
- खुदकुशी है तो खुदकुशी की वजह क्या है?
अगर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है तो वो क्या वजह थी जिसके चलते उन्होंने ऐसा किया? वो कौन सा तनाव, दबाव या परिस्थितियां थीं जिनके चलते एक्टर ने ये कदम उठाया?
Advertisement
4/15
- कत्ल है तो फिर कत्ल की वजह क्या है?
यदि उनकी हत्या हुई है तो किन वजहों से सुशांत की हत्या की गई. किसका कौन सा फायदा ना नुकसान इससे होने वाला था.?
5/15
- सुशांत की मौत में रिया का क्या रोल है?
रिया का नाम इस केस में आया है. सुशांत के खातों से पैसे निकालने से लेकर कंपनी में हिस्सेदारी तक कई सवालों के जवाब आने अभी बाकी हैं.
6/15
- सुशांत की मौत में फिल्मी बिरादरी की क्या भूमिका है?
सुशांत की मौत के बाद ये चर्चा हुई कि एक्टर को कई बड़े प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था. नेपोटिज्म पर जमकर चर्चा हुई. लेकिन ये कितना सच है जांच में सामने आएगा.
7/15
- क्या सुशांत के पैसों के साथ हेरा-फेरी हुई है?
सुशांत के अकाउंट्स को लेकर ईडी जांच कर रही है. उनके खाते से पैसों से हेरा फेरी होने की बात पिता केके सिंह ने कही थी.
8/15
- पैसों की हेरा-फेरी हुई तो किसने की?
पिता केके सिंह के आरोपों के बाद ये पता लगाना जरूरी है कि सुशांत के अकाउंट से पैसों की हेरा फेरी किसने की. अब तक रिया का नाम सामने आया था लेकिन रिया के खिलाफ सबूत नहीं मिल सके हैं.
9/15
- दिशा और सुशांत की मौत के बीच क्या रिश्ता है?
सुशांत की मौत से 7 दिन पहले दिशा जो उनकी एक्स मैनेजर बताई गईं, उनकी मौत का होना दोनों का आपस में कनेक्शन जोड़ता है लेकिन कनेक्शन है या नहीं ये अभी जांच के घेरे में है
Advertisement
10/15
- इस केस में सुशांत के स्टाफ की क्या भूमिका है?
जब सुशांत की मौत हुई तो घर में स्टॉफ मौजूद था. लेकिन किसी ने सुशांत को परेशान नहीं देखा. ऐसे में सुशांत का स्टाफ भी जांच के घेरे में है.
11/15
- सुशांत की बीमारी का क्या सच है?
कई लोगों का कहना है कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे. किसी ने कहा बाइपोलर डिसॉर्डर का शिकार थे. इसमें क्या सच्चाई है ये पूरे केस में अहम कड़ी साबित हो सकता है.
12/15
- सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कितनी सही है?
सुशांत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठे हैं.
13/15
- चश्मदीदों के बयान कितने भरोसे लायक हैं?
अब तक कई लोगों के बयान दर्ज हुए हैं लेकिन उनके बयान में कितनी सच्चाई है ये पता करना अहम है.
14/15
- 8 जून को रिया और सुशांत के बीच क्या हुआ था?
रिया ने सुशांत का घर छोड़ा और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. उस दिन ऐसा क्या हुआ ये सवाल सभी के दिमाग में है
15/15
- 13 और 14 जून की कहानी क्या है?
सुशांत की बॉडी को किसी ने लटका नहीं देखा. बस दोस्त के मुताबिक उसे पंखे से उतारने की बात है. परिवार का आरोप भी है कि सुशांत ने सुसाइड किया तो उसकी बॉडी को किसने देखा. मौत आखिर किस समय हुई थी ये सवाल अब तक उलझा हुआ है.