सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी दो किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती रही. एक रिया चक्रवर्ती तो दूसरी अंकिता लोखंडे. रिया चक्रवर्ती जांच की रडार पर हैं तो अंकिता लोखंडे को भी वो तमाम राज मालूम हैं जो इस केस की गुत्थी सुलझाने में कारगर हो सकते हैं.
रिया चक्रवर्ती, जिसे सुशांत ने जी भरकर चाहा, खुद से ज्यादा भरोसा किया और अब उन्हें सुशांत की खुदकुशी का आरोपी बताया जा रहा है.
अंकिता लोखंडे, जो सुशांत सिंह राजपूत का पहला प्यार थीं. सुशांत के शुरुआती संघर्ष की साथी थी. दोनों को शो पवित्र रिश्ता के सेट पर प्यार हुआ.
देश को झकझोर देने वाली सुसाइड मिस्ट्री का ये वो ट्रायएंगल जिसके बीच जांच एजेंसियों को सच तलाशना है. दो किरदार जो सुशांत की जिंदगी की सबसे बडी राजदार हैं.
सुशांत के परिवार के आरोपों के बाद रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में
हैं. लेकिन चंद रोज पहले तक रिया चक्रवर्ती का अंदाज कुछ और ही था. जरा
रिया के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर नजर डालिए.
रिया ने लिखा- "अभी तक अपने जज्बातों पर काबू पाने के लिए जूझ रही हूं. ख़ुद से लड़ रही हूं. मेरे दिल में एक सूनापन आ गया है. तुम वो हो जिसने मुझे प्यार पर और प्यार की ताक़त पर भरोसा करना सिखाया. तुमने मुझे सिखाया कि कैसे गणित का एक छोटा सा फॉर्मूला ज़िंदगी को समझने में मदद करता है. मैंने तुमसे हर दिन सीखा है. मैं कभी ये बात नहीं मान पाऊंगी कि तुम अब यहां नहीं हो, मैं जानती हूं कि तुम अब ज़्यादा सुकून की ज़िंदगी जी रहे हो."
अगर शब्द जज्बात का वाकई आईना होता तो रिया चक्रवर्ती आज कहीं और खडी होती. लेकिन परिवार के आरोपों ने रिया को सवालों की गहराई में धकेल दिया है. सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर करके जांच का एंगल ही बदल दिया है. अभी तक जिस केस की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही थी. अब पटना पुलिस रिया पर आरोपों का पुलिंदा लेकर मुंबई पहुंच चुकी है.
रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज हुई तो सुशांत की पहली गर्लफ्रैंड को जैसे जंग से पहले ही जीत मिल गई. अंकिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा- सच की जीत होती है.
तो सवाल है कि सच क्या है? सच से परदा हटाने की जिम्मेदारी अब दो-दो पुलिस पर है. पटना पुलिस जिसके सामने सुशांत के पिता की ओर से दर्ज एफआईआर है और दूसरी मुंबई पुलिस जो अब तक बालीवुड में गैंगबाजी के एंगल से जांच कर रही थी.