scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम

रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम
  • 1/10
अभिनेता सुशांत सुसाइड केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट करके सीबीआई जांच की मांग की है. रिया ने गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट करके सीबीआई जांच शुरू करने की अपील की है. उन्होंने कुल दो ट्वीट किए हैं जिनमें उन्होंने अपनी बात कही है. हालांकि रिया के इन ट्वीट्स के बाद उल्टा उन्हें ही सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

रिया ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उसकी अचानक हुई मौत को एक महीने से ज्यादा हो चुका है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है. हालांकि न्याय की तलाश में मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि आप इस मामले में सीबीआई जांच शुरू करवाएं."

रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम
  • 2/10
इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, "इसे सुसाइड जैसा बनाने की कोशिश मत करो, हम सभी जानते हैं कि उसकी हत्या हुई है. अगर तुम उसकी गर्लफ्रेंड हो तो तुमने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उसकी सारी तस्वीरें डिलीट क्यों कर दीं. जब वो जीवित था तब तुमने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि तुम दोनों रिलेशनशिप में हो. अब जब वो इस दुनिया में नहीं है तो तुम इस बात को क्यों स्वीकार कर रही हो?"

रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम
  • 3/10
एक अन्य यूजर ने रिया चक्रवर्ती की मंशा पर सवाल उठाते हुए लिखा, "यह नौटंकी आप बन्द कीजिये. सच क्या है और झूठ क्या है, यह हमें पता है. जल्दी ही सच्चाई दुनिया के सामने आएगी फिर बहुत लोगो के चेहरे बेनकाब होंगे महोदया."

Advertisement
रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम
  • 4/10
एक अन्य यूजर ने रिया चक्रवर्ती के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि डर बोलता है. यूजर के इस ट्वीट पर दूसरी यूजर ने लिखा कि शायद वो बचने के लिए ऐसा ट्वीट कर रही है. क्योंकि उसे लगता है कि वो बच गई तो सब बच जाएंगे.

रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम
  • 5/10
एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "प्लीज सिम्पैथी कार्ड खेलना बंद करो. इससे कोई फायदा नहीं है. हम आम जनता पागल या बेवकूफ नहीं हैं कि आपकी स्क्रिप्टेड लाइन्स को समझ नहीं पाएंगे."

रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम
  • 6/10
एक यूजर ने लिखा, "तुम उसके अंतिम संस्कार में नहीं थीं. अगर तुम उसकी गर्लफ्रेंड थीं तो उसके परिवार ने तुम्हें अंतिम संस्कार में आने की अनुमति क्यों नहीं दी. वो तुम्हें क्यों इजाजत नहीं देते? है कोई जवाब."

रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम
  • 7/10
एक यूजर ने रिप्लाई में लिखा है कि रिया ट्रोलिंग से बचने के लिए इस तरह के नाटक कर रही हैं. इस तरह के तमाम ट्वीट्स हैं जो रिया के ट्वीट के जवाब में आए हैं.

रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम
  • 8/10
बता दें कि सुशांत सिंह रापजूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सुसाइड मामले में अब तक एक्ट्रेस रूपा गांगुली, शेखर सुमन और दिग्गज नेता पप्पू यादव सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं.
रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम
  • 9/10
पुलिस मुख्य रूप से अब तक सिर्फ इतना पता कर सकी है कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई और वह पिछले कई महीनों से काफी तनाव में थे.
Advertisement
रिया ने मांगा सुशांत के लिए न्याय, ट्रोल्स बोले- जनता बेवकूफ नहीं है मैडम
  • 10/10
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement