एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से परिवार में मातम पसरा हुआ है. एक्टर के पिता बुरी तरह टूट गए हैं. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब उनके बीच नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत का परिवार मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर पहुंच गया है. सोमवार को सुशांत का अंतिम संस्कार किया जा सकता है.
कोरोना वायरस की वजह से सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. एक्टर के पिता के अलावा सिर्फ कुछ और करीबी ही साथ होंगे.
सुशात सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर में ही आत्महत्या कर ली थी. एक्टर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. एक्टर की मौत की खबर पूरे बॉलीवुड के लिए सदमे से कम नहीं है.
सुशांत के यूं अलविदा कहने की वजह से पूरा देश मायूस हो गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टर को याद कर अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दे रहा है.
खबरें तो ऐसी भी सामने आई हैं कि सुशांत सिंह राजपूत नवंबर में शादी करने जा रहे थे. एक्टर के कजिन भाई ने इस बात का खुलासा किया था.
(YOGEN SHAH)